अमरावती

विद्यार्थियों ने की डॉ. प्रज्ञा पाटील से मुलाकात

विद्यानिकेतन स्कूल में ऑनलाईन आयोजन

धामणगांव रेल्वे दि.11 – सावित्री ते जिजाऊ सम्मान महाराष्ट्राच्या लेकीचा अभियान अंतर्गत धामणगांव एजूकेशन सोसाइटी के विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में धामणगांव रेल्वे की सफल महिला डॉ. प्रज्ञा पाटील की मुलाकात ली गई. मुलाकात कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आने वाली दिक्कतों व सक्षम विद्यार्थी तैयार होने के दृष्टिकोण से विद्यार्थियों के विविध प्रश्नों पर आधारित मुलाकात की गई. इस समय डॉ. पाटील ने पढ़ाई के साथ साथ विविध कला, सामाजिक बंधुत्व का जतन करने की सलाह दी.
ऑनलाईन मुलाकात कार्यक्रम में शिक्षक व पालकों द्वारा भी डॉ. पाटील से विविध प्रश्न पूछे गए. इस समय सैकड़ों विद्यार्थी, पालक उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक व आभार प्रदर्शन रंजुश्री शेंडे ने किया. ऑनलाईन कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य अमन सचान, वैभव देशमुख, अजिंक्य काडगले, चेतन देशमुख, खुशाल कारमोरे, नकुल महामुने, दिप्ती हरतालकर, प्रिती नैन, आभा चौधरी, मनीषा मलवार, रेणुका भागवत, माधवी पोल आदि शिक्षक उपस्थित थे.

Back to top button