अमरावती

करियर के पर्यायों की जानकारी छात्रों को होना जरुरी

डॉॅ. जावरे ने ऑनलाइन मार्गदर्शन में कहा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५- स्थानीय विद्याभारती ज्युनियर कॉलेज में हालही में करियर मार्गदर्शन का ऑनलाइन आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में तेरना अभियांत्रिकी कॉलेज, नई मुंबई के वक्ता डीन डॉ. राजेश जावरे ने छात्रो का ऑनलाइन मार्गदर्शन किया. उन्होंने बताया कि १२ वीं छात्रों के जीवन में एक महत्वपूर्ण चरण है. १२ वीं के बाद चुुने हुए पाठ्यक्रम भविष्य की निंव रखते है. इसलिए विद्यार्थियों को करियर के महत्वपूर्ण पर्यायो की जानकारी होना जरुरी है.
ऐसी महत्वपूर्ण भूमिका रखी. १२ वीं के बाद कॉमर्स शाखा में करियर के कई पाठ्यक्रम पर्याय व शिक्षण के सैकडो मौको के बारे में उन्होंने गहन मार्गदर्शन किया. बातचीत के दौरान उन्होंने ऑनलाइन उपस्थित छोत्रो की शंकाओं का निराकरण कर उनका आत्मविश्वास बढाया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा येनकर के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपप्राचार्य प्रा. सिसोदिया ने यह मौका विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया. वेबिनार की तकनिकी जिम्मेदारी प्रा. अवध अग्रवाल ने संभाली. संचालन प्रा. स्वप्रील मानकर ने व आभार प्रा. स्नेहल आकोटकर ने माना.

Related Articles

Back to top button