अमरावती

मेलघाट की 35 शालाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित

पालकों सहित विविध संगठनाओं का जिलाधिकारी को निवेदन

चिखलदरा/दि.4 – मेलघाट के 35 गांवों की जि.प. प्राथमिक व उच्च प्राथमिक एवं कुछ निजी शालाओं के विद्यार्थियों को आदिवासी स्वर्ण महोत्सवी छात्रवृत्ति योजना का लाभ उनके बैंक खाते में जमा नहीं हुअ है. 2018-19 इस शैक्षणिक सत्र के विद्यार्थी तकनीकी दिक्कतों या स्कूल की लापरवाही के चलते छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित है. परिणामस्वरुप कुछ सामाजिक संस्था सहित विद्यार्थियों के पालकों व्दारा संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित जिलाधिकारी को निवेदन देकर छात्रवृत्ति का लाभ तुरंत देने की मांग की है.
चिखलदरा तहसील में कुल 220 शालाएं होकर आदिवासी स्वर्ण महोत्सवी छात्रवृत्ति योजना 2018-19 में पहली से दसवीं में 4,528 लड़के और 4,435 लड़कियां ऐेसे कुल 8 हजार 963 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इनमें से 57 लाख 6 हजार 800 रुपए लड़कों को और 55 लाख 63 हजार 50 रुपए लड़कियों को ऐसे कुल 1 करोड़ 12 लाख 69 हजाजर 850 रुपए छात्रवृत्ति शालास्तर पर वितरित की गई. वहीं 2019-20 में कुल 9291 विद्यार्थियों को 60 लाख 57 हजार 150 रुपए लड़कों को और 59 लाख 10 हजार 750 रुपए लड़कियों को ऐसे कुल 1 करोड़ 19 लाख 67 हजार 900 रुपए छात्रवृत्ति शालास्तर पर वितरित की गई है. इसके साथ ही 2020-21 में शिक्षा ग्रहण करने वाले 5 हजार 129 लड़के एवं 4,879 लड़कियां ऐसे कुल 10 हजार 8 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इनमें 67 लाख 34 हजार 950 रुपए लड़कों और 63 लाख 69 हजार 400 रुपए लड़कियों को ऐसे कुल 1 करोड़ 31 लाख 4 हजार 351 रुपए छात्रवृत्ति की रकम जिलास्तर पर प्राप्त नहीं होने की जानकारी गटशिक्षणाधिकारी संदीप बोडखे ने दी.
सन 2018-19 में करीबन 35 से ज्यादा स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले असंख्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिला. इन 35 शालाओं के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति की कुल रकम 19 लाख 83 हजार 900 रुपए होकर दो वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्यार्थियों के खाते में जमा नहीं हुई. इस बाबत विद्यार्थियों के पालकों व्दारा कई बार स्कूल से इस बारे में पूछताछ की. जिस पर निधि नहीं आने की बात कही गई. परिणामस्वरुप विद्यार्थियों के पालकों सहित सामाजिक संस्था की ओर से जिलाधिकारी, प्रकल्प अधिकारी धारणी, मुख्याधिकारी को निवेदन सौंपकर यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के खाते में जमा करने की मांग की है.

  • 2018-19 में रायपुर,दाभीया,बोर्धा,बोरी,एकझिरा,मारीझडप, गडसिंबा, मडकी सती,तेतू,तेलखार,भिलखेडा,नावलगाव,सरपंच ढाणा, सलिता, तरवाडीढाणा, काटकुंभ, हत्तीघाट,डोमणीफाटा, जामली वन, चुरणी, मेहरीआम, करडा, दहेंद्री, बदनापुर, खटकाली, पस्तलाई, मेनघाट मरियमपुर, ढाकणा, कोहाना, बामादेही, पाटकहू आदि 35 गांवों की जि.प. प्राथमिक व उच्च प्राथमिक तथा कुछ निजी स्कूलों को छात्रवृत्ति की रकम नहीं मिली.
  • चिखलदरा तहसील की अनेक शालाओं में शासन की आदिवासी स्वर्ण महोत्सवी छात्रवृत्ति योजना का लाभ विद्यार्थियों को नहीं मिला. इसके लिये हमने कुछ शालाओं को भेंट देकर जानकारी हासिल की व जिलाधिकारी, मुख्याधिकारी, आदिवासी प्रकल्प अधिकारी धारणी कार्यालय के अधिकारियों को निवेदन दिया. वहीं प्रत्यक्ष मुलाकात कर छात्रवृत्ति देने की मांग की है.
    -एड.बंड्या साने,नवसंजीवनी योजना समिति सदस्य व गाभा समिति सदस्य
  • 2018-19 में जिन 35 शालाओं की छात्रवृत्ति वितरण तकनीकी दिक्कतों, बैंक खाता क्रमांक में गलती या अन्य बातों के कारण स्कूल के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की रकम भेजी नहीं जा सकी. उस तकनीकी बातों की दुरुस्ती कर लाभार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा.
    – संदीप बोडखे, गटशिक्षणाधिकारी, पं.स. चिखलदरा

Related Articles

Back to top button