‘एक्टिव अबेकस’ के विद्यार्थियों ने मारी बाजी
विद्यार्थियों को ट्राफी व प्रमाणपत्र देकर किया सम्मान
अमरावती/दि.9– जीनियस अबेकस द्बारा हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर अबेकस परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा में देशभर के छात्र-छात्राओं ने सहभाग लिया था. जिसमें शंकरनगर, हरिओम कॉलोनी स्थित एक्टीव अबेकस अकादमी के 12 छात्र-छात्राओ ने सहभाग लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की. अकादमी की कस्तुरी ठाकरे, रिदीशा पांडे, क्रीशीका गावडा, अन्वी श्रीरामे, श्रावणी मासोदकर, आनंदी तांबट, आरूषी पैनकर, अभिनव चव्हाण, संकेत बावगे, अबीर शर्मा, देवांश बनसोड, कुलवीर तलमले, इन छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन परीक्षा उत्तीर्ण की.
सभी सफल छात्र-छात्राओं का वीएमवी महाविद्यालय परिसर के भोसले सभागृह में आयोजित समारोह में अतिथियों के हस्ते प्रमाणपत्र व ट्राफी प्रदान कर सत्कार किया गया. एवं शिक्षिका शशि मनीष काकाणी को उनके द्बारा उत्कृष्ट शिक्षा दिए जाने पर उत्कृष्ट शिक्षक ट्राफी से नवाजा गया. अबेकस परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है. जिसमें हर साल की तरह इस साल भी एक्टीव अबेकस अकादमी के छात्र-छात्राओं ने अपनी कडी मेहनत और लगन के चलते सफलता हासिल की.