सीए परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर चमके अमरावती के छात्र
मीनल लाहोटी चौथे व हर्षिल केवलरामानी पांचवे स्थान पर
* रिध्दी कलंत्री ने हासिल किया एआईआर-43
अमरावती/दि.15- मई 2022 में इन्स्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटंट ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ली गई चार्टर्ड अकाउंटंसी की परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया. अपने आप में बेहद कठीन मानी जाती इस परीक्षा में मुंबई के मीत अनिल शाह ने प्रथम, जयपुर के अक्षत गोयल ने द्वितीय तथा सूरत की सृष्टि केयूरभाई संगवी ने तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं अमरावती की मीनल शंकरलाल लाहोटी ने चौथा तथा हर्षिल दिलीप केवलरामानी ने पांचवा स्थान हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलता का झंडा गाडा है. इसके अलावा अमरावती की ही रिध्दी कलंत्री ने सीए परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 43 वां रैंक हासिल किया है.
इन सबके साथ ही अमरावती से पलक संतोष चावला, सम्यक रविंद्र बन्नोरे, सुमीत अग्रवाल, प्रणव लांडगे, शिवानी सामदेकर, सचिन सावरकर, पलक अग्रवाल, श्रेयस भंडारी, श्रेयांश मुणोत, मोहन भट्टड व उन्नत चांडक ने भी शानदार अंकों के साथ यह सफलता उत्तीर्ण करते हुए चार्टर्ड अकांउंटंट बनने की उपलब्धि हासिल की है. सीए परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले सभी छात्र-छात्राओं का हर स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा.