अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती विद्यापीठ के विद्यार्थी सीएसआर नेट परीक्षा से रहेगें वंचित

विद्यापीठ के पेपर भी उसी दौरान, अभाविप का आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/दि.15– सीएसआईआर-नेट परीक्षा यह 26 से 28 जून के दौरान होने वाली है. इसी दौरान विद्यापीठ के एमएससी व्दितीय वर्ष के भी पेपर होने से एक ही दिन में विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी से बचने के लिए विद्यापीठ की परीक्षा आगे बढाने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व्दारा विद्यापीठ परीक्षा नियंत्रक से की गयी.
निवेदन में कहा गया कि सीएसआईआर-नेट परीक्षा यह पूरे देश में लेने का नियोजित किया गया है. दरअसल में उसी दौरान संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के एमएससी व्दितीय वर्ष की परीक्षा 26 से 28 दौरान नियोजित किए गए है. सीएसआईआर-नेट यह परीक्षा भी इसी तारीख के दौरान रहने से बडी संख्या में विज्ञान शाखा के विद्यार्थियों न ेइसके लिए आवेदन कर किया है. जिसके कारण सभी विद्यार्थियों के शैक्षणिक नुकसान को देखते हुए एमएससी व्दितीय वर्ष का 26 से 28 जून दौरान रहने से पेपर यह आगे किया जाने की मांग अभाविप अमरावती महानगर व्दारा की जा रही है. इस समय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के परीक्षा नियंत्रक को सहमंत्री रिदम शहा की ओर से विद्यापीठ के पेपर आगे करने के लिए निवेदन सौंपा गया. इस समय अभाविप अमरावती छात्रा संजोजक शिवानी भेंडारकर सहित विद्यापीठ के अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button