अमरावतीमहाराष्ट्र

आश्रमशाला के छात्रों ने आकाशदर्शन की ली अनुभूति

शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय का आयोजन

चांदूर बाजार/दि.2-कर्मयोगी संत गाडगे बाबा का अंतिम श्रद्धास्थान रहने वाले श्रीक्षेत्र नागरवाडी जिले के मेलघाट क्षेत्र के गरीब आदिवासी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतरप प्रयत्नशील है. श्री गाडगे महाराज आश्रमशाला नागरवाडी के छात्रों को खगोलीयशास्त्र का परिचय, तारों की पहचान होने के लिए दूरबीन से ग्रहदर्शन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस समय श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय के भौतक शास्त्र विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. पंकज नागापुरे, कार्यक्रम समन्वयक प्रा. डॉ.राधिका देशमुख, डॉ. बोदडे, डॉ. स्वप्नील अडसड, डॉ. श्रद्धा बुटे, सूरज चिंचे आदि का संस्था के संचालक बापूसाहेब देशमुख ने स्नेहपूर्वक स्वागत किया. कार्यक्रम के अंत में माध्यमिक विभाग के वरिष्ठ शिक्षक गोपाल ढोरे ने कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु अमरावती के विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया. इस समय आश्रमशाला के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी, विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button