
धामणगांव रेलवे/दि.24-क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय पुणे व जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती की ओर से आयोजित शासकीय जिलास्तर बुडो स्पर्धा हाल ही में जिला क्रीडा संकुल अमरावती में संपन्न हुई. इस स्पर्धा में 19 आयुगट में एम के पवार पब्लिक स्कूल धामणगांव रेल्वे की प्रांजली डोंगरे, ओमती गौतम, गुंजन गौरदिपे, गुंजन वाघमारे, राहित शेख इन छात्र-छात्राओं ने बुडो खेल स्पर्धा में जीत हासिल की. इस सफलता पर उक्त छात्रों का शालेय विभागीय स्पर्धा के लिए चयन हुआ है. स्कूल के शारीरिक शिक्षक रोशना गेडाम, सागर नन्नावरे, महेश धांदे, संदिप देशमुख के मार्गदर्शन में छात्रों ने सफलता प्राप्त की. सभी विजयी खिलाडियों का अभिनंदन कर संस्था के सचिव शिवाजी पवार तथा समन्वयक जया केने, प्राचार्य मोहम्मद उज्जैनवाला, प्राचार्य सुशांत देवनाथ, उपप्राचार्य दीप्ती हांडे व स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी.