कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को चित्रकला के अतिरिक्त अंक मिलेंगे
कलाध्यापक संघ महामंडल के प्रयास रहे सफल
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को इससे पहले उत्तीर्ण की गई सरकारी एलीमेंटरी व इंटरमिडीयट ड्राईंग ग्रेड परीक्षा के अतिरिक्त अंक मिलेंगे. कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को इस परीक्षा के अंक मिलने हेतु महाराष्ट्र राज्य कलाध्यापक संघ महामंडल ने सरकार के समक्ष सतत प्रयास किये और सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के चलते कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी.
बता दें कि, कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए कला संचालनालय द्वारा इस वर्ष एलीमेंटरी व इंटरमिडीएट ड्राईंग ग्रेड की परीक्षा आयोजीत नहीं की गई थी. ऐसे में इस परीक्षा के अंक विद्यार्थियों को नहीं दिये जायेंगे. ऐसी घोषणा की गई थी. किंतु शैक्षणिक वर्ष 2020 में कला संचालनालय की ओर से परीक्षा आयोजीत नहीं होने की वजह से विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये. ऐसे में उन्हें एलीमेंटरी परीक्षा में प्राप्त श्रेणी एलीमेंटरी परीक्षा के लिए दी जाये और इस जरिये उन्हेें कक्षा 10 वीं में अतिरिक्त अंक प्रदान किये जाये, ऐसी मांग महाराष्ट्र कलाध्यापक संघ महामंडल के प्रदेश अध्यक्ष पी. आर. पाटील, जिलाध्यक्ष विनोद लेवरकर, जिला सचिव मोहन बैलके आदि द्वारा सरकार से लिखित निवेदन के जरिये की गई थी. साथ ही इस हेतु सतत प्रयास भी जारी रखे गये थे. जिसके चलते सरकार द्वारा कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को चित्रकला हेतु अतिरिक्त अंक देने का निर्णय लिया गया है.
-
विद्यार्थियों को मिली राहत
अंतर्गत मूल्यमापन पध्दति में कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को क्रीडा हेतु अतिरिक्त अंक मिलनेवाले थे. किंतु कला विषय के अंक मिलेंगे अथवा नहीं, इसे लेकर काफी संभ्रम था. लेकिन अब राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा विभाग ने बुधवार को निर्णय लेते हुए कक्षा 10 वीं की परीक्षा में विद्यार्थियों को चित्रकला विषय हेतु अतिरिक्त अंक दिये जाने का अध्यादेश जारी किया.