अमरावती

कक्षा दसवी व बारहवी के छात्र खिलाडियों को खेलों के अंक दिए जाए

विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३०कोरोना महामारी के दौर में कक्षा दसवी व बारहवी की पढाई करने वाले छात्रों ने फरवरी व मार्च माह में हुई बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लिया. यह परीक्षाएं देने वाले खिलाडी छात्रों को खेल अंक दिए जाए, इसी मांग को लेकर अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे, विधायक दत्तात्रय सावंत व विधायक बालाराम पाटील ने राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड से मुलाकात की व इसे लेकर मंत्रालय में अधिकारियों से चर्चा भी की. जिन छात्रों को लॉकडाउन के चलते खेल अंक की सहुलियत नहीं मिली है उन छात्रों को कम से कम आने वाली परीक्षाओं में खेल अंक का लाभ देने की मांग की गई.
इस दौरान शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने तत्काल रिमार्क देकर संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया. राज्य के शालेय खिलाडियों को राज्य, राष्ट्रीय, अंर्तराष्ट्रीय व मेडल विजेता खिलाडियों को बोर्ड परीक्षा की सहुलियत अंक देने की सुविधा है. कोरोना महामारी की तीव्रता बीते मार्च माह से जुलाई की दरमियान ज्यादा प्रमाण में रहने से शालेय खिलाडी रेड जोन में अटके थे. स्कूलें भी रेड जोन में थी. खिलाडी घर के बाहर व स्कूल नहीं जा पाने से खिलाडियों को स्कूल के मार्फत सरकार की ओर से दिए जाने वाले सहुलियत अंक के प्रस्ताव पेश नहीं हो पाए. जिसके चलते शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे ने शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड से मुलाकात कर इस मामले की संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर छात्रों का शौक्षिणिक नुकसान न हो इसे लेकर सकारात्मक चर्चा की गई. शिक्षामंत्री गायकवाड ने संबंधित अधिकारियों को आदेशित कर एक पत्र निकालकर उस पर हस्ताक्षर किए. जिससे अब शालेय खिलाडियों को खेल अंको का लाभ मिलेगा. यह जानकारी विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे के स्वीय सहायक ने दी है.

 

Related Articles

Back to top button