अमरावतीविदर्भ

स्पर्धा परीक्षा के छात्रों ने एसडीओ कार्यालय पर निकाला मोर्चा

सरकार का किया निषेध

दर्यापुर/दि.7- तहसील के सैकडों स्पर्धा परीक्षा के छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार 6 सितंबर को उपविभागीय कार्यालय पर मोर्चा निकाला. इस मोर्चा के माध्यम से इन छात्रों ने सरकार का निषेध व्यक्त किया.
दर्यापुर शहर ने स्पर्धा परीक्षा के माध्यम से अनेक अधिकारी- कर्मचारी महाराष्ट्र सहित समुचे देश को दिए है, किंतु स्पर्धा परीक्षा में तथा भर्ती प्रक्रिया में बार-बार हो रही गडबडी के कारण ईमानदारी से अभ्यास करने वाले छात्रों की मानसिकता पर असर होकर नैराश्य की भावना निर्माण हो रही है. साथही स्पर्धा परीक्षा का शुल्क बढने से सामान्य विद्यार्थी त्रस्त हो गया है.त्रस्त विद्यार्थियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 6 सितंबर को यलगार का निर्णय लिया है. शुल्क में वृद्धि, सीधी सेवा भर्ती में पेपर लीक, पेपर लीक प्रकारण में दोषियों पर कडी कार्रवाई, एमपीएससी की तर्ज पर स्वतंत्र आयोग, सरकारी नोकरी में निजीकरण बंद करें आदि सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर स्पर्धा परीक्षा विद्यार्थियों ने 6 सितंबर को सुबह 11 बजे उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पर यलगार मोर्चा निकाला. मोर्चा की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक पंचायत समिती कार्यालय से हुई. इस मोर्चा में संयोजक नितेश वानखडे, अंकुश अरबट, ज्ञानेश्वर मेश्राम, अंकुश अब्रूक, राजेश तायडे, अक्षय धांडे, सागर भारसाकडे, आकाश चौरपगार, विश्वजीत मेटकर, सचिन धुर्वे, अनिरुद्ध वानखडे, बुध्दभुषण गवई, तेजस नितनवरे, मंगेश सावले सहित अन्य विद्यार्थी शामिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button