अमरावती

एकवीरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स के छात्रों ने लिया ऑनलाइन पीओसीएसओ एक्ट का प्रशिक्षण

दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.१९ – स्थानीय एकवीरा स्कूल ऑफ ब्रिलीयंट्स दर्यापुर व ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस आयुक्त डॉ. हरि बालाजी एन. के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों को ऑनलाइन पीओसीएसओ विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. वर्ष २०११ की जनगणना के अनुसार लडकों की संख्या ४७.२ करोड और लडकियों की संख्या २२.५ करोड इतनी है. भारतीय संविधान के अनुसार धारा २१ के तहत भारत देश ने भारतीय नागरिकोें को बाल संरक्षण की गारंटी दी है. देश में होने वाले बाल लैंगिग अत्याचार विरोधी कानून देश के बालक सरंक्षण नीति के तहत अधिनियमित किया गया था. हमारे देश मे बाल लैंगिक अत्याचारों में अन्य देशों की तुलना में बडी मात्रा में वृध्दि हो रही हैं.
उसमें बडे पैमाने पर छोटे बच्चें ही अत्याचार का शिकार हो रहे हैं. उन्हें इस अत्याचार से छूटकारा दिलाने के लिए तथा बालक अपने आप पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा सके इसलिए पीओसीएसओ एक्ट की निर्मिती की गई है. पीओसीएसओ एक्ट के माध्यम से अपराधि पर कडी से कडी कार्रवाई करने की तरतूद की गई है. इस एक्ट अनुसार तैयार किये गए नियम भी नवंबर २०१२ में अधिसूचित किये गए है और यह एक्ट अमलबजावनी के लिए तैयार हो गया. पीओसीएसओ एक्ट विषय पर दर्यापूर/पुलिस अधिक्षक अमरावती ग्रामीण अंतर्गत यह ऑनलाइन मार्गदर्शन व प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया गया. इस वेबिनार में सायबर सेल के पुलिस उपनिरीक्षक वीरेंद्र चौबे, पुलिस कर्मचारी प्रमोद कडू, एनपीसी सचिन मिश्रा, सागर भटकर, विकास अंजिकर, रितेश वानखडे, सुनील धुर्वे, निलेश नेवारे, संदीप जुगनाके, सागर धापड आदि ने मार्गदर्शन किया. वेबिनार में एकवीरा स्कूल की कक्षा ८वीं की छात्रा देवश्री धांडे का आवाज लिया गया था. इसलिए स्कूल व छात्राओं की सभी और सराहना की जा रही है. इस वक्त प्राचार्य तुषार चव्हाण ने वेबिनार व्दारा पुलिस मित्रों व्दारा पालक व छात्रों को किये मार्गदशर्न के लिए आभार व्यक्ति किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल की कविता देशमुख, दीप्ती बलोदे, वैशाली ठाकरे, श्रुष्ठी विधले, उज्वला गायकवाड, तृप्ती टेकाडे, अभय खोडक आदि ने अथक प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button