
अमरावती/दि.23– शहर के मनपा अभ्यासिका गोपाल नगर का छात्र प्रशांत विठ्ठल मेश्राम यह एमपीएससी परीक्षा में पूर्व परीक्षा व मुख्य परीक्षा का चरण पार कर सहायक मोटर वाहन निरिक्षक पद पर समूचे राज्य से अव्वल स्थान प्राप्त आया है. यह उपलब्धि पर प्रशांत मेश्राम का निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर समेत मनपा अधिकारियों ने गौरव कर बधाईयां दी.
पूर्व सदन नेता सुनिल काले की संकल्पना से व उपायुक्त नरेंद्र वानखडे के प्रयासों से गोपाल नगर में स्पर्धा परीक्षा अभ्यासिका शुरु है. कई छात्र इस अभ्यासिका का लाभ ले रहे है. इसी अभ्यासिका में अध्ययन कर प्रशांत मेश्राम ने अनुसूचित जमाति संवर्ग से राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया. जिस पर सुनिल काले, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे के हस्ते प्रशांत का सहपरिवार गौरव किया गया. मनपा आयुक्त प्रविण आष्टीकर, उपायुक्त सुरेश पाटील, केंद्र प्रमुख श्रीधर हिवराले, किशोर गायधने, विशाल इंगोले, चेतन तसरे, अब्दूल रसीद आदि ने भी प्रशांत के उज्वल भविष्य की कामना की.