हव्याप्रमं के विद्यार्थियों ने किया यातायात नियमों का जनजागरण
रामकृष्ण आश्रम शाला व राज्य सुरक्षा दल का संयुक्त उपक्रम
अमरावती/दि.14- सडक सुरक्षा सप्ताह निमित्त हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती व्दारा संचालित रामकृष्ण आदिवासी आश्रम शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय अमरावती में शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य यातायात सुरक्षा दल व नागरी संरक्षण संगठन व्दारा आयोजित यातायात नियमों का जनजागरण व मार्गदर्शन किया गया.
कार्यक्रम के लिए शहर यातायात शाखा के निरीक्षक राहुल आठवले, सहायक मोटर वाहन निरीक्षक कातडे, गावंडे तथा महाराष्ट्र राज्य यायात सुरक्षा व नागरी संरक्षण संगठन के विभागीय अधिकारी, हरीश ढाकुलकर, उपजिला समादेशक चंदनकर, तहसील समादेशक अजय शर्मा, सायबर क्राइम विशेषज्ञ गुल्हाने ने विद्यार्थियों को तथा धारणी एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प के प्रकल्प अधिकारी और हव्याप्रमं के संयुक्त तत्वावधान में जारी पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के विद्यार्थियों को यातायात नियम व सडक सुरक्षा विषय पर मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर हव्याप्रमं आश्रमशाला विभाग के संचालक राजेश महात्मे, प्राचार्य एस.यू. भारसाकले तथा शाला के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शाला के आरएसपी व सीडी अधिकारी आनंद महाजन ने तथा आभार प्रदर्शन राजेश महात्मे ने किया.