संत गोरोबा काका सांस्कृतिक भवन में विदर्भ कुंभार सुधार समिति का सत्कार समारोह
अमरावती -/दि.13 कुंभार समाज के अनेक लोग प्रशासकीय यंत्रणा में उच्च पद पर कार्यरत हैं. ऐसे आईएएस, आईपीएस, सचिव पद पर कार्य कर रहे अधिकारियों का विद्यार्थी आदर्श लें, ऐसा आवाहन कुंभार समाज सामाजिक संस्था महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सतीश दरेकर ने विद्यार्थियों से किया. वे बडनेरा रोड पर शशिनगर स्थित श्री संत गोरोबा काका सांस्कृतिक भवन में विदर्भ कुंभार सुधार समिति द्बारा आयोजित सत्कार समारोह में बोल रहे थे. दरेकर ने आगे कहा कि, कुंभार समाज ने अनेक क्षेत्रों में प्रगती की हैं. समाज के युवक शैक्षणिक, क्रीडा, संगीत, शास्त्र, विज्ञान आदि विषय में पारंगत हैं. वे अपने ज्ञान का उपयोग समाज की आगे की पीढी के लिए करें और उन्हें प्रेरणा दें. समाज के युवक उद्योग स्वयंरोजगार करने के लिए आगे आये. जिसमें उन्हें सामाजिक संस्था मार्गदर्शन करेंगी. ऐसा उन्होंने कहा.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में विधायक रवि राणा, कुंभार सामाजिक संस्था के कार्याध्यक्ष रमाकांत क्षिरसागर, महासचिव बबनराव जगदाले, प्रदेश उपाध्यक्ष वसंत सेठ घोडनदीकर, कोषाध्यक्ष अनंतकुमार, सचिव अजय वीरकर, सदस्य संजय रुईकार, प्रकाश भालेराव, शत्रुघ्न प्रजापति, श्री संत गोरोबा काका समाजउन्नति बहुउद्देशिय समिति के अध्यक्ष पंजाबराव काकडे, सचिव डॉ. श्रीराम कोल्हे, कार्याध्यक्ष सुरेश नांदुरकर, विदर्भ कुंभार समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय सावलीकर, पूर्व अध्यक्ष देविदास धामणकर, प्रभा भागवत, महिला आघाडी अध्यक्षा संगीता सावलीकर, भगवान जामकर, अरुण पोहनकर उपस्थित थे. समारोह में कक्षा 10वीं, 12वीं व पदव्युत्तर परीक्षा में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का अतिथियों के हस्ते सत्कार किया गया.
सत्कार समारोह में कुंभार समाज सामाजिक संस्था अध्यक्ष थेरगाव पुणे के सतीश दरेकर का समाजरत्न पुरस्कार प्रदान कर सत्कार किया गया. वहीं उद्योजक राजू उर्फ शत्रुघ्न गंगादीप प्रजापति का समाज भूषण तथा दर्यापुर वडालगव्हान के सुभाष नामदेवराव वडूलकर का समाज भूषण पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया तथा नागपुर के राम पवनारकर, नाशिक के नंदू जाधव, अकोला जिले के नया अंदुरा के प्रदीप मांगुलकर, प्रा. डॉ. मनोहर मेहरे, आर्णी के डॉ. रोशन माधव मेहरे, हिरुलपुर्णा के अतुल भातकुलकर, मंगरुलपीर की वनमाला पेंढारकर, अकोला के आदर्श तलोकार का समाज गौरव पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया व विद्यार्थियों को गौरव प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर शशीनगर स्थित संत गोरोबा काका भवन में सभागृह निर्माण के लिए 25 लाख रुपए व प्रवेश द्बार के लिए 10 लाख रुपए की निधि दिये जाने की घोषणा विधायक रवि राणा ने की. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विदर्भ कुंभार सुधार समिति के अध्यक्ष सुधाकर शेंडोकार, उपाध्यक्ष एड. गजानन तांबटकर, कोषाध्यक्ष सतीश गावंडे, सचिव सुरेंद्र सरोदे, सदाशिव खांडेकर, सुनील भागवत, नंदकिशोर काकडे, विद्यार्थी सहायता निधि समिति अध्यक्ष सुरेश नांदूरकर, रामेश्वर वडूरकर, नंदकिशोर नांदूरकर ने अथक प्रयास किये. कार्यक्रम की शुरुआत संत गोरोबा काका की मूर्ति का मान्यवरों के हस्ते पूजन कर की गई. कुंभार समाज सामाजिक संस्था कार्याध्यक्ष रमाकांत क्षिरसागर, महासचिव बबन जगदाले, संजय रुईकर ने अपने विचार प्रगट किये तथा प्रास्ताविक डॉ. श्रीराम कोल्हे ने रखा व अतिथियों का परिचय डॉ. सुधारक शेंडोकार ने दिया. संचालन विलास नांदूरकर, प्रांजली कालबांडे ने किया तथा आभार सचिव सुरेंद्र सरोदे ने माना. इस समय विदर्भ कुंभार समाज बंधु व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थी.