अमरावतीमहाराष्ट्र

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन के छात्रों ने किया पौधारोपण

नांदगांव पेठ में लिया उपक्रम

* एमआईडीसी को भेंट देकर उद्योग संबंधी ली जानकारी
अमरावती/दि.23इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन के छात्रों का 20 जुलाई का पूरा दिन गतिविधियों से भरा रहा. सर्वप्रथम छात्रों ने डॉ. राजेश शेरेकर की सहायता से एवं देवराय फाउंडेशन के सहयोग से 500 सीड बॉल्स का नांदगांव पेठ में वृक्षारोपण किया गया. वहां से फिर छात्रों को नांदगांव पेठ स्थित 5 स्टार एमआईडीसी में जयराज बजाज एवं रोहित बजाज के सहयोग से वेरिटो टेक्सटाइल में विद्यार्थियों को सुनील गोटेकर के मार्गदर्शन में मशीनों की कार्यप्रणाली, स्क्रीन प्रिंटिंग, परिधान कटिंग आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई. यहां फैशन डिजाइन सीख रहे विद्यार्थियों के लिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य रहा. वहां से इंटीरियर डिजाइनर सिख रहे छात्रों को ड्रीम्सलैंड में स्थित श्री अनिल अग्रवाल जी के सहयोग से काउच पफी फर्नीचर शोरूम में सिंग सर ने विद्यार्थियों को घर के अंदरुनी सजावट से मिलती जुलती महत्वपूर्ण जानकारी दी. अंत में आज कल के शोरूम किस तरह से सजे हुए होते है, शोरूम में भीतर की सजावट कैसी होनी चाहिए. आज कल कौनसी फैशन चलन में हैं यह सब सीखने विद्यार्थियों को ड्रीम्सलेंड स्थित राजरसिक साम्राज्य में भेट करवाई. यहां शोरूम के संचालक मुकेशभाई गगलानी एवं भीष्मभाई गगलानी के सहयोग से फैशन डिजाइन एवं इंटीरियर डिजाइन सीख रहे विद्यार्थियों को अच्छा ज्ञान प्राप्त हुआ.इंटरनेशन स्कूल ऑफ डिजाइन की डायरेक्टर विधि शाह ने इन सभी के सहयोग का अभिनंदन करते हुए धन्यवाद कहा.

Related Articles

Back to top button