मणिरत्न किड्स स्कूल के विद्यार्थियों की रिम्स हॉस्पिटल सहल
पालेकर बेकरी कारखाना पहुंचकर भी उठाया आनंद

अमरावती/दि.25– स्थानीय कॅम्प रोड स्थित मणिरत्न किड्स स्कूल की और से अपने बच्चो को अमरावती के सबसे अच्छे हॉस्पिटल में भ्रमण करवाया गया. बच्चों की शिक्षा के साथ उनके सर्वाधिक विकास हेतू स्कूल के ओर से विविध उपक्रम चलाए जाते है और इसी तरह मणिरत्न किड्स स्कूल के सभी बच्चों ने रिम्स हॉस्पिटल मे भेंट दी.
विद्यार्थियों को रिम्स अस्पताल परिसर के बारे मे बताया और मरीजों के साथ समन्वय बनाने में अपनी भूमिका के बारे में बताया गया. छात्र-छात्राओं को डॉ. स्नेहल राठी व स्टाफ ने भ्रमण कराया. सबसे पहले छात्र छात्राओं को रिसेप्शन के कार्यों के बारे में बताया गया, जहां से मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराया जाता है. इसके बाद छात्र छात्राओं को मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी विभाग, पीडियाट्रिक्स, स्त्री रोग आदि विभाग में भ्रमण कराया गया और विभाग के विशेषज्ञों द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं के बारे मे जानकारी दी.
मेडिसिन विभाग, ओपीडी और ईसीजी आदि की जानकारी दी गई. हड्डी रोग विभाग के टूटी हड्डियों के प्लास्टर व आपरेशन के बारे में बताया तो वहीं और कही विभाग के बारे मे भी विभिन्न मशीनों के बारे में बताया और बच्चो को वहा परिश्रावक, इंजेक्शन, पहिया कुर्सी, स्ट्रेचर और डेंटल के संबंधित बताया गया. रोजाना ब्रश करना चाहिए और वास्तव में रोज ब्रश कैसे करे यह बच्चों के साथ कर के यह सिखाया गया. अस्पताल परिसर में डॉक्टर संबंधी जानकारी पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा भविष्य में डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की. डॉ. स्नेहल राठी और उनके स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान निदेशक कोमल सोनी भी मौजूद रहे. रिम्स अस्पताल मे भ्रमण करके बच्चों को बहुत कुछ नई चीजे सीखने को मिली और सभी छात्राओं के मन मे आगे भविष्य मे डॉक्टर बनने की इच्छा भी प्राप्त हुई.
दुसरी क्षेत्र की यात्रा अमरावती की स्थित पालेकर बेकरी इस बेकरी मे भ्रमण किया और सभी छात्र अंदर जाकर कुछ स्वादिष्ट कुकीज़ और कपकेक का अवलोकन किया. भारतीय खाद्य क्षेत्र की एक कंपनी, पालेकर बेकरी ब्रेड, बन्स, रस्क, पफ पेस्ट्री, कुकीज़, केक और पेस्ट्री बेचती है. पालेकर बेकरी की स्थापना 1989 में हुई थी और तब से यह सभी की पसंदीदा है. इस बेकरी की नानखटाई या कुकीज़, स्वादिष्टता की परिभाषा हैं. हर एक टुकड़े के साथ, छात्राओं ने देखा कि ये कुकीज़ इतनी अच्छी तरह से कैसे बेक की जाती हैं. इतने सालों बाद भी इन कुकीज़ का क्रंच वैसा ही लगता है. पालेकर बेकरी मे एक अद्भुत स्वाद और आपके दिल में संतुष्टि छोड़ जाते हैं. सभी छात्रों ने जानकारी लेकर पालेकर बेकरी मे काफी आनंद उठाया.