प्रतिनिधि/दि.१
अमरावती – एसएससी बोर्ड की परीक्षा में मनपा द्बारा संचालित शालाओं के विद्यार्थी भी पीछे नहीं है. मनपा की शालाओं के विद्यार्थियों ने भी सफलता हासिल की है. जिसमें परीक्षा परिणाम ८३.२६ रहा. महानगरपालिका की ६ शालाओं में से मनपा मराठी शाला जेवड प्रथम स्थान पर रही. इस शाला का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत आया. इस शाला से २२ विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. जिसमें ४ विद्यार्थी प्राविण्य सुची में तथा ११ विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में, ५ विद्यार्थियों ने द्बितीय श्रेणी में व २ विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी में सफलता हासिल की. जिसमेें परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. दुसरे क्रमांक पर मनपा मराठी कन्या शाला बुधवारा रही. जिसका परीक्षा परिणाम ९५.४५ प्रतिशत आया. इस शाला से भी २२ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें २ विद्यार्थी प्राविण्य सुची में तथा ११ विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, ६ विद्यार्थी द्बितीय श्रेणी में, २ विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. तीसरे क्रमांक पर मनपा मराठी शाला यहा से १४ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें एक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में ४ विद्यार्थी द्बितीय श्रेणी में तथा ८ विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इस शाला का परिणाम ९२.८५ आया. उसी प्रकार मनपा उर्दू माध्यमिक शाला का यह परिणाम उत्कृष्ट आया. जिसमें ९१.६६ प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा. यहा से ९६ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें ९ विद्यार्थी प्राविण्य सुची में, ४० विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, ३४ विद्यार्थी द्बितीय श्रेणी में, ५ विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी में सफलता हासिल की. मनपा qहदी शाला नेहरु मैदान के विद्यार्थियों ने भी १० वीं की परीक्षा में सफलता हासिल कर ६२.५० प्रतिशत सफलता हासिल की. यहा से ८ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें १ विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, ३ विद्यार्थी द्बितीय श्रेणी में तथा १ विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहा. नागपुरी गेट स्थित मनपा हिंदी शाला ने भी अपना अस्तित्व कायम रखते हुए सफलता हासिल की. यहा से १० विद्यार्थियों में से ६ विद्यार्थियों ने द्बितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की. मनपा शाला की विद्यार्थियों की इस सफलता पर शालाओं के मुख्याध्यापक व शिक्षकों का मनपा शिक्षण विभाग की ओर से शिक्षण अधिकारी अब्दूल रफी ने अभिनंदन कर उन्हें शुभकामना दी. उसी प्रकार मनपा के महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसुम साहु, स्थायी समिति की सभापति राधा कुरील, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, मनपा में सदन के नेता सुनिल काले, विरोधी पक्ष नेता बबलु शेखावत, उप आयुक्त सुरेश पाटील, शिक्षण सभापति गोपाल धर्माले, उप सभापति पंचफुला चव्हान व सभी नगर सेवकों ने विद्यार्थियों और मुख्याध्यापक तथा शिक्षकों को शुभकामनाएं दी.