भातकुली तहसील की कई जिप शालाओं के छात्रों को अभी तक नहीं मिले गणवेश
शाला व्यवस्थापन समिति व पालको में भारी नाराजगी
अमरावती/दि.6– एक शाला एक गणवेश के अंतर्गत शासन की ओर से सभी विद्यार्थियों को गणवेश वितरण किया जाता है. 2024-25 वर्ष का शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो चुका है. साथ ही शालाओं सहित पूरे देश में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त भी मनाया जाता है. इस महत्वपूर्ण दिन में शालाओं के विद्यार्थियों को गणवेश में आना अनिवार्य रहता है. किंतु इस महत्व के दिन तक भी विद्यार्थियों को शालाओं की ओर से गणवेश प्राप्त नहीं हो पाए. शाला शुरू होने के 5 महीने पूरे होने पर भी विद्यार्थियों को गणवेश नहीं मिल पाने से शाला व्यवस्थापन समिति तथा पालक वर्ग में काफी नाराजगी देखी जा रही है.
बता दें कि 5 महिने गुजरने के बाद भी भातकुली तहसील अंतर्गत आने वाले जिप उर्दू शाला पुर्णा नगर, जिप उर्दू शाला खोलापुर, जिप उर्दू शाला वडोडा शुक्लेश्वर,, जिप उर्दू शाला धामोरी, जिप उर्दू शाला हातखेडा, जिप उर्दू शाला टाकरखेडा शंभु, जिप शाला साऊर, जिप शाला खारतलेगांव सहित अन्य शालाओं के विद्यार्थियों को अभी तक शाला गणवेश नहीं मिल पाया है. जिसके कारण स्कूल जाने के लिए कई विद्यार्थी आना-कानी करते है. वही भातकुली तहसील की सभी शालाओं में हर रोज रंग-बिरंगे डे्रस में विद्यार्थी शाला पहुंच रहे हैं. विद्यार्थियों को गणवेश नहीं मिल पाने की वजह से पालक वर्ग शाला व्यवस्थापन समिती पर दबाब डाल रहे है. गणवेश न मिलने के कारण कई पालक समिति सदस्यों से विवाद कर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. गणवेश न मिलने के कारण किसी दिन पालक व समिति सदस्यों के बीच बडा विवाद न हो इसके पूर्व शालाओं में जल्द विद्यार्थियों को गणवेश वितरण करने की मांग भी जोरों से उठ रही है.
अन्यथा करेंगे आमरण उपोषण
इस समय दैनिक अमरावती मंडल को जिप उर्दु शाला पुर्णानगर के शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष अब्दुल अलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने इसके पूर्व 1 अक्तूबर 2024 को भी गणवेश की मांग के लिए गटविकास अधिकारी भातकुली व शिक्षणाधिकारी को एक ज्ञापन देकर गणवेश का जल्द वितरण करने की मांग की थी. मगर अभी तक किसी तरह की कोई पहल न किए जाने के चलते आज गुरुवार 5 दिसंबर को दोबारा तहसील गटविकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द शाला गणवेश का वितरण करने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी न होने की स्थिती में तहसील अंतर्गत आने वाली जिप उर्दू शाला पुर्णा नगर, जिप उर्दू शाला खोलापुर, जिप उर्दू शाला वडोडा शुक्लेश्वर,, जिप उर्दू शाला धामोरी, जिप उर्दू शाला हातखेडा, जिप उर्दू शाला टाकरखेडा शंभु, जिप शाला साऊर, जिप शाला खारतलेगांव सहित सभी शालाओं की व्यवस्थापन समिति के अब्दुल अलीम, रेश्मा परवीन, मो. जहांगीर, जिया खान, मो. वाजीद, समीना अंजुम, कय्युम अमरुल्लाह खां, जावेद खां, शे.जब्बार, मो. खिजर, अजहर शाह, अब्बास खां, अब्दुल नौशाद ने ओर से 15 दिनों के भीतर भातकुली तहसील के सामने आमरण उपोषण किए जाने की चेतावनी भी प्रशासन को दी है.