मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय के छात्रों ने की अंतरिक्ष की सैर
इसरो की प्रदर्शनी का लिया लाभ
अमरावती/दि.12– विद्यार्थियों को अंतरिक्ष का महत्व समझे और उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोन निर्माण होने के उद्देश्य से भारतीय अंतरिक्ष संशोधन संस्था (इसरो) व विज्ञान, नागपुर व शिक्षा विभाग अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में मोबाइल बस में अंतरिक्ष महायात्रा का आयोजन श्रीमती नरसम्मा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया था. इसरो की मोबाइल बस में लगाई गई अंतरिक्ष प्रदर्शनी व प्रतिकृति देखने के लिए श्री बाबाराव सार्वजनिक शिक्षण संस्था तलवेल द्वारा संचालित मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय प्रभु कॉलनी के करीब 320 विद्यार्थियों ने और मुख्याध्यापक भैय्यासाहेब मोहोड, पर्यवेक्षक अतुल देशमुख, ज्योति झाडे, सारिका वानखडे, रवींद्र सोलंके, मयूरा कांडलकर, नीलेश विधले, धीरज उसरबर्से, गजानन मालवे, बाबाराव खंडाले, राजेश कोल्हेकर ने अंतरिक्ष की सैर की.