अमरावतीमहाराष्ट्र
विवि के एमबीए विभाग के छात्रों का विविध कंपनी में चयन
कुलगुरु डॉ. बारहाते ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि.19-संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के छात्रों ने देश की विविध कंपनियों में प्लेसमेंट हासिल किया है. विवि के छात्रों का डी-मार्ट, लर्निंग रूट्स प्रा. लि., ईएसएएफ, जस्ट डायल ऐसी विविध कंपनी में चयन हुआ है. छात्रों की सफलता पर कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते, प्र-कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोरे, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, तथा एमबीए विभाग प्रमुख डॉ. दीपक चाचरकर सहित प्राध्यापक, कर्मचारियों ने अभिनंदन किया. चयनित छात्रों में शुभम इंदूरकर, प्राप्ती चौधरी, कपिल भेंडे, मधुरी आगम, जयश्री आमोडे, मृणाल पिसाल, दीपाली देशमुख, श्रृती पाटिल, रोहित उपाध्याय व सय्यद शरजील अजीज का समावेश है.