अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा शाला जेवड के छात्रों ने राष्ट्रपति भवन को दी भेंट

लाल किला समेत कई ऐतहासिक स्थलों पर किया भ्रमण

* शैक्षणिक टूर की परंपरा कायम
अमरावती/दि.15-मनपा स्कूल जेवड इस शाला ने विविध उपक्रमों के आयोजन से अपनी अलग छवि निर्माण की है. इस स्कूल में कई प्रकार के उपक्रम होते हैं, इन्हीं से एक है शैक्षणिक टूर, प्रतिवर्ष राज्य के बाहर शैक्षणिक टूर पर बच्चों को ले जाने की परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी अत्यंत कम शुल्क पर विद्यार्थियों को शैक्षणिक पूर पर देश को राजधानी दिल्ली ले जाया गया. दिल्ली में अनेक ऐतिहासिक इमारतें और कई प्रसिद्ध स्थल हैं. इन सभी स्थानों को देखने का आनंद जेवड स्कूल के विद्यार्थियों ने उठाया. इस दौरान विद्यार्थियों ने इंडिया गेट स्थित अखिल भारतीय युद्ध स्मारक और इंडिया गेट का भेंट दी.
शैक्षणिक टूर दौरान युुद्ध स्मारक में भारतीय सैनिकों की शूरता को देखकर विद्यार्थियों के मन में गर्व की अनुभूति हुई और अभिमान से सभी विद्यार्थियों का सिर सैनिकों के समक्ष झुक गया. मुगल सम्राट शहाजहां के काल में निर्माण किए गए लाल किले को भी विद्यार्थियों ने देखा. इस दौरान लाल किले की भव्यता देख विद्यार्थी अचंभित हो गए. दिल्ली में यमुना नदी के पश्चिमी किनार पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि का भी अवलोकन किया, जो राजघाट के रूप में मशहूर है, यहां सभी विद्यार्थियों ने गांधी समाधि के समक्ष मौन श्रद्धांजलि अर्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अभिवादन किया.
इस शैक्षणिक दूर में सबसे महत्व का आकर्षण था राष्ट्रपति भवन. राष्ट्रपति भवन की भव्य इमारत देखकर विद्यार्थियों के मन में इस इमारत के संदर्भ में काफी उत्सुकता थी. स्कूली विद्यार्थियों को टूर गाइड ने राष्ट्रपति भवन के सभी हिस्सों की जानकारी विद्यार्थियों को दो. इस दौरान विद्यार्थियों ने सभी भूतपूर्व राष्ट्रपति के नाम वाले दालान नजदीकी से देखे. वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए तैयार किया गए, दालान में भारत के सभी आदिवासी जनजाति की कलाकृतियों को जगह दी गई है. यह हिस्सा अन्य सभी हिस्सों से काफी आकर्षक है. विश्वविख्यात ताजमहल के सौंदर्य का वर्णन फिर भी किया जा सकता है लेकिन इस इमारत को देखने के बाद विद्यार्थी अचंभित हो गए. इसके अलावा विद्यार्थियों ने दिल्ली में कुतुब मीनार, अक्षर धाम, लोटस टेम्पल, बिर्ला मंदिर आदि इमारतों को देखने के साथ-साथ मथुरा व वृंदावन जैसी ऐतिहासिक और आध्यात्मिक स्थल पर भ्रमण करने का आनंद उठाया. इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने दिल्ली में मेट्रो रेल का भी आनंद लिया, इसके साथ ही विद्यार्थियों ने दिल्ली के बडे बाजारों में शॉपिंग का आनंद भी उठाया. इस शैक्षणिक टूर में मुख्याध्यापिका वंदना सावजी, प्रशांत नालसे, शिरीष फसाटे, शीला डांगे, सीमा शिरभाते, किरण नालिंदे, वैशाली बुटे, पुष्पा कोरडे, सोनाली चापके, हर्षा दिवे, भूषण वाघ भी शामिल थे.

Back to top button