* तालियों की गूंज से गूंजायमान हुआ विद्यालय
अमरावती/दि. 15– भारत की महत्वाकांक्षी मुहिम चंद्रयान-3 लॉन्च के लिए तैयार हो गया है. नारायण विद्यालयम के प्राचार्य सचिन भेलकर, उपप्राचार्या पूनम वानखडे, समन्वयिका मनीषा खंडेलवाल की उपस्थिति में इस प्रक्षेपण की शुरूआत से देखी गई. देश की यह तीसरी चंद्र मुहिम है. आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा में अंतरिक्ष शोध केंद्र से दोपहर 2.35 बजे यह चंद्रयान अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाला था. इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालयम के सभी विद्यार्थियों को चंद्रयान तीन की लॉन्च पैड से उड़ान भरने का सीधा प्रसारण छात्रों को दिखाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साह और खुशी चरमपर थी.
नारायण विद्यालयम में शुक्रवार, 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन ने वहां के लॉन्च पैड से उड़ान भरने वाले चंद्रयान-3 का सीधा प्रक्षेपण विद्यार्थियों को दिखाया गया. विद्यार्थियों ने तालियों की गूंज में विद्यालय को गुंजायमान कर दिया. चंद्रयान के लॉन्च होते ही विद्यार्थियों ने वंदेमातरम के नारे लगाए. इस अवसर पर विद्यालयम के प्राचार्य सचिन भेलकर, उपप्राचार्या पूनम वानखडे, समन्वयिका मनीषा खंडेलवाल सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थी तथा सभी कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित थे. चंद्रयान तीन मुहिम सफल होने पर भारत दक्षिणी ध्रुव पर लैडिंग करने वाला विश्व का पहला देश बन जाएगा. इस मुहिम के लिए कुल 615 करोड़ रुपयों का खर्च आएगा. चंद्र पर के साउथ पोल पर विक्रम लैडर लैंड करेगा. चंद्रयान तीन पहले पृथ्वी के पांच चक्कर काटने के बाद चंद्र की ओर बढ़ेगा. दोपहर ठीक 2.35 बजे इस चंद्रयान ने आकाश में उड़ान भरी.