- भारत सरकार व्दारा आयोजित अटल मैरॉथान के प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया
प्रतिनिधि/ दि.७
अमरावती – स्थानीय नुतन विदर्भ शिक्षा मंडल व्दारा संचालित नुतन कन्या शाला की मनुश्री नांदे, पूर्वा जावरकर तथा अश्विनी बुरंगे कक्षा ९वीं ब की छात्राओं ने भारत सरकार व्दारा आयोजित अटल मैरॉथान २०१९ के प्रोजेक्ट में भाग लिया था. इस स्पर्धा का आयोजन फरवरी माह में लिया गया. इसमें प्रमुख तौर पर स्कील व इनोवेटीव आयडिया जो समाजोपयोगी हो उसपर आधारित प्रोजेक्ट आमंत्रित किये गए थे. इन छात्राओं ने एग्रीकल्चर स्मार्ट सोलर फ्लावर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया. इसमें संपूर्ण महाराष्ट्र के ११ स्कूल व विदर्भ से दो तथा अमरावती जिले के केवल एकमात्र शाला विजय साबित हुई. यह जीत स्कूल के लिए अभिमान की बात है. इस स्पर्धा में तीन राउंड थे. पहले आयडिया प्रस्तुत करना, उसके बाद उसका वीडिओ भेजना और अंतिम राउंड में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करना था. इस स्कूल की छात्राओं ने तीनों ही राउंड में उम्मदा प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि नुतन कन्या की छात्राएं सभी क्षेत्र में अग्रनिय है. खासबात यह है कि इस प्रतियोगिता में देशभर के हजारों स्कूलों ने भाग लिया था. मंडल की अध्यक्ष डॉ.माया शिरालकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.कसबेकर, उपाध्यक्ष नवसालकर, वी.डी.जोशी, सचिव सोमन, पात्रीकर, सी.जी.जोशी, पी.आर.पानसे आदि कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सफलता हासिल करने वाली छात्राओं का अभिनंदन कर प्रशंसा की. स्कूल की मुख्याध्यापिका सौ.कलोती ने छात्राओं की सफलता का श्रेय उनके परिश्रम और मिलने वाला उचित मार्गदर्शन को दिया. मुख्याध्यापिका सौ. कलोती, उपमुख्याध्यापिका सौ.कांडगे, सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन करते हुए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस प्रोजेक्ट के लिए छात्राओं को अक्षय कावले, स्कूल के अटल टिकरिंग लैब के प्रशिक्षक का मार्गदर्शन मिला.