अमरावतीमुख्य समाचार

जेईई मेन्स में चमके ‘पेस’ के विद्यार्थी

7 छात्र-छात्राओं ने हासिल किए शानदार पर्सेंटाइल

अमरावती/दि.7 – अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों हेतु ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स-2023 के नतीजे आज घोषित किए गए. जिसमें स्थानीय पंचवटी चौक स्थित पेस अकादमी 7 छात्र-छात्राओं ने शानदार पर्सेंटाइल हासिल करते हुए बेहतरीन अंकों के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की. साथ ही अमरावती शहर में जेईई परीक्षा की तैयारी करवाने वाले सभी शिक्षा संस्थाओं में पेस अकादमी का रिजल्ट सबसे उपर रहा.
पंचवटी चौक के निकट सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर स्थित पेस अकादमी में पढाई करते हुए जेईई मेन्स परीक्षा की तैयारी करने वाले स्वरुप जपे ने 99.54 पर्सेंटाइल, क्षितिज वसूले ने 99.49 पर्सेंटाइल, श्लोक अग्रवाल ने 99.41 पर्सेंटाइल, क्षितिज कोंडे ने 99.38 पर्सेंटाइल, तुषार उंबरकर ने 99.17 पर्सेंटाइल, सात्विक कुबडे ने 99.03 पर्सेंटाइल तथा श्रृतिका येवले ने 98.04 पर्सेंटाइल अंक हासिल करते हुए यह परीक्षा उत्तीर्ण की. सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता व उपलब्धि का श्रेय पेस अकादमी की संचालिका माधुरी रमेश ढवले सहित अपने सभी फैकल्टी को दिया है.
उल्लेखनीय है कि, पेस अकादमी में जेईई मेन्स व एडवॉन्स के साथ ही नीट, एमएचसीईटी व नीट रिपीटर सहित फाउंडेशन को लेकर मार्गदर्शन किया जाता है और प्रतिवर्ष विभिन्न परीक्षाओं में पेस अकादमी के छात्र-छात्राएं शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर सफलता प्राप्त करते है. जिसमें से कई छात्र-छात्राएं आज नामांकित अभियांत्रिकी व मेडिकल संस्थानों में अपनी शिक्षा पूरी कर रहे है.

Related Articles

Back to top button