पोटे कृषी महाविद्याल के विद्यार्थियों ने की औद्योगिक संलग्निकरण की शुरुआत
अमरावती/दि.19– पी.आर. पोटे पाटील महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रशिक चिचखेडे, वेदांत देशमुख, अनुराग पांडे, यश इंगले, मोहन डोबले, सुशील तडस ने नॅक क्रॉप साइन्स मेें एग्रो औद्योगिक संलग्निकरण की शुरुआत की है. इस उपक्रम अंतर्गत विद्यार्थी कच्चे माल की आयात व निर्यात कैसी होती है. काम में क्या-क्या परेशानी आती है. कच्चा माल कहां से आता है. माल की विक्री कैसी करें, उपयोग में आने वाली मशीनरी कौन से और कैसे इस्तेमाल व पैकेजिंग कैसी करें इत्यादी विषयों को सीख रहे हैं.
विद्यार्थी 1 महिने की कालावधी में औद्योगिक संलग्निकरण उपकरण इंडस्ट्री के सहकार्य से चलाएंगे. इस उपक्रम में नॅक क्रॉप साइन्स के मालिक नंदकिशोर वाठ का भरपूर सहकार्य मिल रहा हैं. इसके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल ठाकरे, उपप्राचार्य प्रा. नितेश चौधरी, कार्यक्रम समन्वयक प्रा. श्वेता देशमुख, ए.आय.ए इन्चार्ज डॉ.अर्चना त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी प्रा. हेमंतकुमार पवार व अन्य शिक्षकों का मार्गदर्शन मिल रहा है.