अमरावतीमहाराष्ट्र

पोटे कॉलेज के विद्यार्थियों ने दी आदर्श ग्राम असोना को भेंट

अमरावती/दि.12– डॉ.पंजाबराव देशमुख कृषी विद्यापीठ अकोला संलग्नित पी.आर पोटे पाटील कृषी महाविद्यालय अमरावती के कृषी कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत सातवें सत्र में विद्यार्थी प्रशिक चिचखेडे, मोहन डोबले, अनुराग पांडे, वेदांत देशमुख, यश इंगले, सुशील तडस, ऋतुजा राऊत, अनुजा भगत, वेदिका वानखडे, गायत्री काले, सायली गवली, ईशाश्री चौरागडे ने मोर्शी तहसील के आदर्श ग्राम असोना क्षेत्र में भेट दी.
कार्यक्रम में ग्रामपंचायत के उपसरपंच कैलास निकम व कृषी मार्गदर्शक दिनेश टिपरे व गांववासियों ने अच्छा प्रतिसाद दिया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने डॉ. पी.डी.के.व्ही द्वारा विकसित खरीप व रब्बी फसलों के संकरित बीजों के बारे में जानकारी दी. इसी तरह एकात्मिक कीडे व्यवस्थापन केलिए टाकाऊ से टिकाऊ कार्यक्रम से गांववालियों को विद्यार्थियों व्दारा बनाए गए प्लास्टिक बोतल के पीले चिपचिपे यंत्र से फसलों को किडों से बचाव हेतु वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में कृषी मार्गदर्शक दिनेट टिपरे ने असोना गांव आदर्श गांव कैसे बना व गांववासियों के पहल तथा विद्यापीठ संपर्क बना कर किए गए सहकार्य व एकात्मिक परिश्रम से यह गांव आदर्श बन सका, जैसी जानकारी दी.
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल ठाकरे, उपप्राचार्य नितेश चौधरी व कार्यक्रम समन्वयक प्रा. हेमंतकुमार पवार, कार्यक्रम अधिकारी श्वेता देशमुख मैडम व अन्य शिक्षकों का मार्गदर्शन मिला.

Related Articles

Back to top button