अमरावतीमहाराष्ट्र

पोटे कृषी महा. के विद्यार्थियों ने किया खेत दौरा

अमरावती/दि.03– विगत 29 जून को तालुका के ग्राम नांदुरा बु. के पंजाबराव देशमुख कृषी विद्यापीठ अकोला संलग्नित पी.आर. पोटे पाटील कृषी महाविद्यालय के ग्रामीण जागरुकता कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत कॉलेज के विद्यार्थी प्रशिक चिचखेडे, अनुराग पांडे, मोहन डोबले, वेदांत देशमुख, सुशील तडस, यश इंगले ने विद्यार्थियों के गांव में मुलाकात कर ग्रामीण जागरुकता कार्यानुभव कार्यक्रम अभ्याक्रम की शुरूआत की.
इस कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों को ग्रामीण जीवन व कृषी तकनीकी ज्ञान, कीडे व रोग की पहचान, एकात्मिक व्यवस्थापन की जानकारी किसानों तक प्रात्यक्षिक व्दारा पहुंचाने का प्रयत्न किया गया है. वास्तविक जीवन में कृषी समस्या को दूर करने में मदद करेंगे. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य नितेश चौधरी, कार्यक्रम समन्वयक प्रा. श्वेता देशमुख, कार्यक्रम अधिकारी प्रा. वैभव कडू, प्रा. हेमंतकुमार पवार व सभी शिक्षकों का विद्यार्थियों को मार्गदर्शन मिला. मुलाकात दौरान संरपच भाग्यश्री पुरुषोत्तम किरकते, ग्रामसेवक अनिता एस. नवले व अन्य ग्रामवासी व गांव के किसान उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button