शहर के राठी करियर फोरम के विद्यार्थियों की सीए फाउंडेशन परीक्षा में सफलता
पायल जोशी, देव हरवानी, प्रज्वल सोनुले क्रमश: प्रथम, द्बितीय व तृतीय स्थान पर
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/Untitled-9-6.jpg?x10455)
* सीए फाउंडेशन के 46 छात्र उत्तीर्ण
अमरावती/दि.4- दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटंट्स ऑफ इंडिया व्दारा ली जाने वाली सीए फाउंडेशन परीक्षा दिसंबर 2022 में पायल जोशी ने 400 अंकों में से 291 अंक प्राप्त कर अमरावती विभाग में प्रथम, देव हरवानी ने 289 अंक हासिल कर द्बितीय, प्रज्वल सोनुले ने 269 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
सीए कोर्स के उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए संपूर्ण महाराष्ट्र में विख्यात स्थानीय राठी करियर फोरम प्रा.लि. ने दिसंबर-2022 में हुई परीक्षा में अमरावती शहर का नाम फिर से राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. दिसंबर-2022 में हुई परीक्षा में राठी करियर फोरम के छात्र वेदांत भुयार, मोहित मूलचंदानी, ऋषि प्रेमलवार, पार्थ वानखडे, जीया राजा, प्रांजली यादव, प्रीति बजाज, प्रतीक तायडे, ऋतुज किटे, अथर्व खसारे, असीम खान, ऋषभ कुचेरिया, सुजल चव्हाण, दीया तिवारी, अनुष्का रस्तोगी, ओम पाटिल, प्रथमेश लोहकरे, पार्थ पांडे, भूमिका हटवार, हर्ष तंवर, कार्तिक जैन, कमल पटेल, सूजल रोडगे, उत्कर्ष होले, रसिका राठी, पूजा हिसल, यशिका तलरेजा, भावेश अडवानी, चंद्रभान कोरपे, सूमन सैनी, स्नेहा जेठानी, तुषार खठ्ठर, समीक्षा जाजू, श्रुति गुप्ता, निकुंज मंत्री, प्रणव काले, जयेश जारी, यश जयसिंघानी, ओम अडवानी, समृद्धि देवलासी, प्रथमेश करांगले, अमर हरवानी, पलक गांधी आदि विद्यार्थियों को सीए फाउंडेशन परीक्षा में मिली सफलता से अमरावती शहर के विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है. छात्रों की इस सफलता में साबित कर दिया है कि मुंबई, पुणे जैसे बडे शहरों में न जाते हुए अमरावती में ही उचित रुप से उसे पूर्ण कर सकते है. अच्छे नतीजों की पूर्ण श्रृंखला से अमरावती अब सीए की पढाई का केंद्र बन चुका है. केवल राज्य के अनेक जिलों से ही नहीं बल्कि राज्य के बाहर से विद्यार्थी यहां आकर्षित हो रहे है.
राठी करियर फोरम प्रा.लि. के मार्गदर्शकों व्दारा उत्कृष्ट मार्गदर्शन, संपूर्ण पाठ्यक्रम शामिल करने वाली राठी करियर फोरम प्रा.लि. की कलर प्रिंटेड नोट्स, परीक्षानुरुप टेस्ट सिरीज, सुसज्ज ग्रंथालय और रिडिंग रुम की व्यवस्था विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध की गई है. इसी कारण सीए परीक्षा में विद्यार्थियों को सफलता हासिल करना संभव हुआ ऐसा विद्यार्थियों का कहना था. चार्टर्ड अकाउंटंसी कोर्स में सफलता हासिल करने के लिए लगने वाला राष्ट्रीय स्तर का मार्गदर्शन अमरावती शहर में उपलब्ध करवाने के लिए पालकों ने आरसीएफ के संचालकों का आभार माना है. सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय राठी करियर फोरम प्रा.लि. के सीए श्याम राठी, सीए राम राठी, सीए गिरीश राठी, सीए दिप्ती राठी, सीए शील्पा राठी, सुनीत राठी, सीए क्रिष्णा गांधी, सीए कोमल गांधी, सीए मानसी कलंत्री, स्नेहल वानखडे, विक्रांत दुलारे तथा अपने माता-पिता को दिया है.