* गरीब विद्यार्थियों को सहायता करते हुए साइकिल का वितरण किया
अमरावती/दि.10– बडनेरा के आसपास के गांव के विद्यार्थी, महिला और कामगारों को शहर में आने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पडता है. यातायात की सुविधा का अभाव रहने से समाजसेवी नितिन कदम ने दीपावली के अवसर पर शालेय विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के यही विद्यार्थी भविष्य कलाम-आंबेडकर होंगे.
बडनेरा शहर के आसपास के गांव के विद्यार्थी शिक्षा के लिए अमरावती और बडनेरा शहर के लिए आते है. लेकिन गांव से शहर तक पहुंचने के लिए निजी व अन्य वाहनों की सुविधा न रहने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पडता है. इसके अलावा इसके अलावा छोटे गांव में पगडंडी मार्ग रहे अथवा पानी का प्रश्न ऐसी विविध समस्याओं का नागरिकों को सामना करना पडता है. ग्रामीण क्षेत्र की इन विभिन्न समस्याओं को देखते हुए समाजसेवी नितिन कदम ने भातकुली तहसील के विद्यार्थियों को शालेय शिक्षा लेने के लिए होने वाली परेशानी दूर करने साइकिल का वितरण किया. कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे और उनका भविष्य उज्वल बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे, ऐसा नितिन कदम ने कहा. भातकुली ग्रामीण परिसर में आयोजित किए कार्यक्रम में समाजसेवी नितिन कदम व्दारा शालेय विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण किया गया. उन्होंने आगे भी विद्यार्थी, महिला, कामगार, किसान, खेतिहर मजदूर व जरुरतमंदों के लिए सहायता करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर भातकुली ग्रामीण परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.