अमरावतीविदर्भ

समर्थ विद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी

४७ छात्रों ने प्राप्त किए ९० फीसदी से अधिक अंक

प्रतिनिधि/ ३०

अमरावती– श्री समर्थ माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से कक्षा दसवीं के घोषित परीक्षा परिणामों में अपनी सफलतम परंपरा को बरकरार रखा है. स्कूल का नतीजा ९८.३ फीसदी रहा. ४७ छात्रों ने ९० फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए है. स्कूल से श्रृति मुदगल ने ९९.४० फीसदी अंक लेकर पहला, धनश्री पोहोकार ने ९८.२० फीसदी अंक लेकर दूसरा, गौरी अनसिंगकर ने ९७.४० फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है. स्कूल से २५४ छात्रों ने परीक्षा दी थीं. इनमें से २४९ छात्र उत्तीर्ण हुए है. १४१ छात्रों ने प्राविण्यता श्रेणी, ६८ छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. बीते आठ वर्षों से स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया लॉटरी पद्धति से होती है. इस पद्धति से सभी श्रेणी के छात्र पांचवी में प्रवेशित होते है.
श्री समर्थ शिक्षा संस्था के अध्यक्ष डॉ. विनोद कोलवाडकर, उपाध्यक्ष प्रा. मोहन पुरोहित, डॉ. देवदत्त बोधनकर, रमेशपंत डांगे, डॉ. सुरेशराव देशपांडे, संदीप गोडबोडे सहित मुख्याध्यापिका माधवी मंगरूलकर, उपमुख्याध्यापिका वीणा कारणकर, दिनेश देशमुख, सचिन देवले आदि ने अभिनंदन किया है.

Back to top button