शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दी कृषि उपज मंडी को भेंट
मंडी परिसर के कामकाज की ली जानकारी
अमरावती/दि. 20– श्री शिवाजी शिक्षा संस्था अमरावती द्बारा संचालित व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला से संलग्न श्री शिवाजी उद्यानविद्या के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी अमर धोटे, भारत डोकेकर, ओमप्रकाश जांभेकर, लक्ष्मीनारायण अटमबकम, प्रेषित इंगले, विक्रांत काले ने कृषि उपज मंडी को भेंट दी.
इसी दौरान विद्यार्थियों ने कृषि उपज मंडी में इस प्रकार कामकाज चलाया जाता है और यहां किसानों के लिए कौन-कौन सी सविधा उपलब्ध है. कृषि उपज मंडी परिसर में कितने प्रमाण में फल, फूल व सब्जियां लायी जाती है और उनका रखरखाव किस प्रकार से किया जाता है. इस संदर्भ में सविस्तार जानकारी हासिल की. ग्रामीण उद्यान विद्या कार्यानुभव कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य शशांक देशमुख के नेतृत्व में उद्यानविद्या विभाग प्रमुख मीरा ठोके, मृदविज्ञान विभाग के प्रा. प्रयेश देशमुख, कीटकशास्त्र विभाग की कल्पना पाटिल वनस्पति रोगशास्त्र विभाग के प्रा. हरीश फरकाडे, कृषि अर्धशास्त्र विभाग की जयश्री कडू, फलशास्त्र विभाग के प्रा. नीरज निस्ताने के नेतृत्व में कृषि उपज मंडी को भेंट दी गई.