अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया महाराष्ट्र का नेतृत्व

पंजाब में राष्ट्रीय एकात्मता शिविर में डॉ. पं.दे.कृ.वि. अकोला की जोरदार कामगिरी

अमरावती/दि.22– श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा संचालित श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय में श्रवण मोहलकर, शिवम चव्हाण, ममता पाटील, गौरव काले, साक्षी इंगले, साई लांडगे, विधि पुरवार, तन्वी पाडेकर, पृथा देशमुख, धम्मदीप इंगले तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक पाडेकर का चयन विद्यापीठ के विद्यार्थी कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप हाडोले ने युवा व क्रीडा मंत्रालय, भारत सरकार द्बारा चितकारा विद्यापीठ, राजपुरा, पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय एकात्मता शिविर के लिए किया था. दिनांक 5 से 11 फरवरी दौरान हुए इस शिविर में रासेयो स्वयंसेवकों ने डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला तथा महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व किया. शिविर के लिए देशभर से 12 राज्य के 250 विद्यार्थी तथा 10 कार्यक्रम अधिकारियों का सहभाग था.

इस शिविर में होनेवाले विविध उपक्रम में इस टीम ने अपनी घोषणापत्र द्बारा नशामुक्ति, वृक्षारोपण व संवर्धन तथा मतदाता जागरूकता इस संबंध में जनजागृति की. लावणी नृत्य, दिंडी, एकल नृत्य, समूह नृत्य, गायन व शिवगर्जना आदि विविध कार्यक्रम का आयोजन कर महाराष्ट्र के उत्कृष्ट सांस्कृतिक दर्शन उपस्थितों को करवाए. दैनिक कार्यो में भी महाराष्ट्र की परंपरानुसार आदर्श रखकर अन्य राज्यों का मन जीता. इस कला के लिए तथा उनकी नम्रता को देखते हुए शिवम चव्हाण को चितकारा विद्यापीठ की ओर से 1100 का पुरस्कार दिया गया तथा विभागीय संचालनालय भारत सरकार की ओर से नगद राशि 100 व उल्लेखनीय कार्यो के संबंध में प्रशस्ती पत्र दिया गया.
इस कार्य के लिए हषवर्धन देशमुख, संस्था के सभी पदाधिकारी, डॉ. पंजाबराव देशमुख, डॉ. संदीप हाडोले, मंजुषा देशमुख, संजय बोबडे, सभी शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थियों की ओर से अभिनंदन किया गया.

Related Articles

Back to top button