अमरावती

समाज कार्य के विद्यार्थी ग्रामविकास के लिए आगे आए

भास्कर पेरे का प्रतिपादन

चांदूर बाजार / दि.26- समाज कार्य विभाग के विद्यार्थी ग्राम विकास के कार्यो में आगे आए ऐसा प्रतिपादन भास्करदादा पेरे ने व्यक्त किया. वे स्थानीय विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी व्दारा संचालित समाज कार्य विद्यालय बडनेरा स्थित एमएसडब्लू भाग-2 के विद्यार्थियों ने राज्य की प्रसिद्ध सेवाभावी संस्था आदर्श गांव व विविध समाजिक विषय पर काम करने वाली एनजीओ को सदिच्छा भेंट दिए जाने के अवसर पर बोल रहे थे.
प्रा. युवराज खोडस्कर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों की टीम औरंगाबाद स्थित सावित्रीबाई फुले महिला एकात्मिक मंडल, मराठवाडा ग्रामीण विकास संस्था, आस्था फाउंडेशन, प्रयास संस्था को भेंट दी. इसी दौरान सामाजिक विषय पर काम करने वाली महिलाओं का सक्षीमीकरण, वृद्धों के लिए, चाईल्ड राईट, जलापूर्ति, ग्रामविकास, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सेवा, बच्चों के लिए बालकमंदिर, युवक-युवतियों के लिए उनकी कला पर आधारित ट्रेनिंग इस तरह से विविध सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई.
उसी प्रकार आदर्श गांव पटोदा को भी विद्यार्थियों व्दारा भेंट दी गई. यहां डिजिटल ग्राम पंचायत, नि:शुल्क आटा चक्की, तेलघाणी, शुद्ध पीने का पानी, व्यायाम शाला, वाचनालय, स्मशानभूमि आदि उपक्रमों का जायजा लिया गया, साथ ही ग्रामविकास के शिल्पकार सरपंच भास्कर पेरे पाटिल के साथ गांव के विकास के संदर्भ में विविध विषयों पर चर्चा भी की गई. इस समय भास्कर पेरे पाटिल ने मार्गदर्शन किया और विद्यार्थियों को ग्रामविकास के कार्यो में आगे आने का आवाहन किया गया. इस समय भूषण घोगंडे, नितिन डोंगरे अनूप तायडे, शिल्पा गडलिंग, रुपाली भोवते, दिक्षा अढाउ, प्रियंका इसाने उपस्थित थेे.

 

Related Articles

Back to top button