अमरावती

तक्षशिला महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दी डॉ. पंजाबराव देशमुख मेमो. सेंटर को भेट

अमरावती /दि.5– तक्षशिला महाविद्यालय के गणित विभाग, संगणक विभाग व कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. पंजाबराव देशमुख मेमोरियल साइंस सेंटर को भेट दी गई. अमरावती के साइंस सेंटर को तक्षशिला महाविद्यालय के बीएससी व बीसीए इस पदवी पाठ्यक्रम के विद्यार्थी,शैक्षणिक भेट के लिए शामिल हुए थे. तक्षशिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलाकर पायस के मार्गदर्शन में यह शैक्षणिक भेट प्रा. अनिकेत माथने, प्रा. श्रध्दा बावनेर, प्रा. काजल धांडे, प्रा. रूचिता गुप्ता, प्रा. अश्विनी देव, प्राृ मृणालिनी वानखडे, प्रा. नीलेश भोंगाडे ने आयोजित की थी. इस स्टडी टूर में 75 विद्यार्थी शामिल हुए थे. डॉ. पंजाबराव देशमुख मेमोरियल सायंस सेंटर में आयोजित किए गये इस स्टडी टूर में विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम से संबधित तथा अन्य भी नई जानकारी मिली.

Related Articles

Back to top button