लीट्सब्रोस कंपनी को दी तक्षशीला महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भेंट
अमित सावरकर ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
अमरावती/ दि.4– श्री दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट व्दारा संचालित तक्षशीला महाविद्यालय के बीसीए विभाग के विद्यार्थियों ने हाल ही में राठी नगर स्थित लीट्सब्रोस साप्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी को भेंट दी. जिसमें कंपनी के एचआर अमित सावरकर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. बीसीए विभाग प्रमुख प्रा. दर्शना चव्हाण, प्रा. कल्याणी देशमुख के मार्गदर्शन में बीसीए के 40 विद्यार्थियों ने कामकाज के विषय को लेकर जानकारी ली.
कंपनी के संचालक सागर कालबांडे ने सभी विद्यार्थियों को कंपनी के विषय में सविस्तार जानकारी ली तथा कंपनी के एचआर अमित सावरकर ने प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, प्लेसमेंट प्रोसेस, कंरट वेबसाइड, डेवलपमेंट टेक्नालॉजी, करियर गायडेंस, आयटी स्कोप, सिस्टम डेवलपमेंट, लाइव साइकल इत्यादी विषयों को लेकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. लीट्सब्रोस कंपनी आयटी क्षेत्र की नामांकित कंपनी है और यह वेबसाइड बनाने, लाइव प्रोजेक्ट, वेब होस्टिंग, अप्लिकेशन डेवलपमेंट क्षेत्र मे काम करती है.
इस अवसर पर विद्यार्थियों के मन जो प्रश्न उपस्थित हो रहे थे उन प्रश्नों के भी उत्तर कंपनी के संचालक सागर कालबांडे ने दिए. भेंट के दौरान सलमान खान, प्राची बैस, सायली मावले, भाग्यश्री हिसल, मोनिका बोरेकर, अस्मिता देवरे, गौरव मालपे, तेजस उघडे, तेजस हरणे, मिलिंद तोटे, मंगेश आमटे, तेस्वीनी काले, डेवीन परलिवार, रेणुका ठाकरे, महेश दुर्गे, आनंद वानखडे, अश्विनी काटोलकर, अंकुश काटोलकर, मनप्रीत सिंग, शुभम नेवारे, राज बिलवे, सौरभ इंगले, संकेत स्थूल, प्रतीक पाटिल, सूरज खानवटे, नम्रता ठाकरे, अनुराग पांडे, सुशांत काले उपस्थित थे.