अमरावती

तक्षशिला महाविद्यालय के विद्यार्थियों की वीएमवी म्यूजियम को भेंट

50 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया सहभाग

अमरावती/ दि.20-स्थानीय दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट द्बारा संचालित तक्षशिला महाविद्यालय के विज्ञान विभाग अंतर्गत आनेवाले प्राणिशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने हाल ही में शासकीय विदर्भ विज्ञान महाविद्यालय को भेंट दी. यह कार्यक्रम विज्ञान विभाग प्रमुख प्रा. अनिकेत माथने के मार्गदर्शन में प्रा. पूजा म्हाला, प्रा. कोमल मनोहरे द्बारा आयोजित किया गया. जिसमें 50 से अधिक विद्यार्थियों का समावेश था.
वीएमवी में स्थापित म्यूजियम विदर्भ का सबसे पुराना म्यूजियम है. इसे 1948 में ई.एन. दास ने स्थापित किया था. भेट के दौरान सहयोगी प्राध्यापक डॉ. वैभव ठाकरे ने विद्यार्थियों को म्यूजियम के सभी प्राणियों की प्रजातियों के संदर्भ में जानकारी दी. डॉ. अमोल ठाकरे ने प्रश्नोत्तर के माध्यम से विद्यार्थियों से संवाद साधा और उन्हें प्राणियों के संदर्भ में सविस्तार जानकारी दी.
इस समय नेहा भोकरे, धमेन्द्र जांभेकर, श्रृति गायकवाड, ओवी नंदागवली, अनुष्का तसरे, वैष्णवी काले, दीपाली सावरकर, तेजस्विनी नेमाले, सायली पोयाम, मिनाक्षी चिलात्रे, रूचिता बनसोड, राहुल सावरकर, राकेश पाटनकर, सह्यांद्री मनोहरे, रीना भिलावेकर, विलास भिलावेकर, फुलवंती जामुनकर, मीनल धाकरे, मंगेश भेटेकर, विवेक उईके, यश गायकवाड, अशोक राठोड, अनुराग लोकरे, विष्णु सुरपाम, विलास धांडे, एश्वर्या भडांगे, कुलदीप अखंडे, प्रताप जावरकर, दिव्या शेंडे, विकास जामुनकर, ज्योती कास्देकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button