अमरावती

दसवीं-बारहवी के विद्यार्थियों को आखिर क्रीडा के ग्रेस अंक मिलेंगे

अमरावती/दि.30 – विविध खेलों में अपने कार्य की छाप छोडनेवाले खिलाडियों को दिये जानेवाले ग्रेस अंकों बाबत कोरोना के चलते संकट निर्माण हुआ था. विविध खेलों के संगठन तथा खिलाडियों में पिछले खेल का कार्य देखकर ग्रेस अंक देने चाहिए, इस तरह की मांग की थी. खिलाडियों के कार्य का तथा क्रीडा विभाग के प्रस्ताव का विचार कर दसवीं व बारहवी के विद्यार्थियों को ग्रेस अंक देने का निर्णय शिक्षा विभाग की ओर से लिया गया है. कोरोना के चलते 2020-21 में शालेय, जिलास्तरीय, राज्यस्तरीय अथवा राष्ट्रीय स्पर्धा नहीं ली गई, उसका झटका दसवीं व बारहवीं में शिक्षा लेनेवाले खिलाडियों को ग्रेस अंकों के माध्यम से लगनेवाला था. सरकार की ओर से स्वर्णपदक विजेता को 25, रजतपदक विजेता को 15 तथा कांस्यपदक विजेता को 10 ग्रेस अंक दिये जाते हैं. दसवीं के विद्यार्थियों के लिए 8 वीं व 9 वीं के खेल में किया कार्य तथा 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए 11 वीं के खेल में किये हुए कार्य की समीक्षा कर यह अंक दिये जायेंगे.

Related Articles

Back to top button