अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘उस’ कॉलेज के छात्र आपस में भिडे

दो गुटों के बीच जमकर हुआ राडा, चाकू भी निकले

* पुलिस के पहुंचने से पहले कॉलेज प्रशासन ने मामला किया रफादफा
अमरावती/दि. 28 – स्थानीय मार्डी रोड स्थित एक नामांकित शिक्षा संस्था के कॉलेज में जहां विगत दिनों एक छात्रा ने अपनी कलाई को नस कांटने के साथ ही उपरी मंजिल से नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. जिसे कॉलेज प्रबंधन ने उसी समय रफादफा कर दिया था. वहीं आज उसी कॉलेज में पढनेवाले विद्यार्थियों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर जमकर राडा हुआ तथा झगडे के दौरान बाकायदा चाकू भी निकाले गए. जिसके बारे में सूचना मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस की सीआर वैन तुरंत मौके पर पहुंची. लेकिन इस समय तक कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों के दोनों गुटों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया था तथा मामले को पुलिस थाने पहुंचने से पहले ही रफादफा भी कर दिया गया. जिसके चलते दोनों गुटों में से किसी भी गुट द्वारा पुलिस थाने में अपनी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराई गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर फ्रेजरपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि, मार्डी रोड स्थित एक नामांकित कॉलेज में किसी बात को लेकर विद्यार्थियों के दो गुटों के बीच जमकर झगडा हो रहा है तथा करीब 19 से 20 विद्यार्थी आपस में भिडे हुए है. जिसमें से कुछ विद्यार्थियों के पास चाकू भी है. यह सूचना मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस की सीआर वैन तुरंत मौके पर पहुंची. इस समय तक दोनों गुटों के बीच झगडा और तनाव काफी हद तक खत्म हो चुका था. इसके बावजूद पुलिस ने मौके पर उपस्थित कुछ छात्रों को अपने साथ वैन में बिठाकर पुलिस थाने लाया. लेकिन तब तक कॉलेज प्रबंधन से जुडे कुछ लोग भी पुलिस थाने पहुंच गए थे. जिन्होंने छात्रों से कुछ बातचीत की, जिसके बाद छात्रों ने आपस में सबकुछ ‘ऑलवेल’ रहने की बात कहते हुए पुलिस में कोई शिकायत नहीं देने की भूमिका अपनाई. ऐसे में फ्रेजरपुरा पुलिस ने उन सभी छात्रों को समझाइश देते हुए छोड दिया.
इस संदर्भ में विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों के दो गुटों के बीच क्रिकेट मैच खेलने को लेकर विवाद वाली स्थिति बनी थी. जिसके बाद देखते ही देखते दोनों गुट के समर्थक छात्रों का जमावडा हो गया और दोनों गुट आपस में भीड गए.

Back to top button