अमरावती

विविध विषयों के विद्बानों ने किया मार्गदर्शन

सिपना महाविद्यालय में ऑनलाइन शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम

अमरावती/दि.5 – सिपना अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक्स व टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के ऑल इंडिया कांउन्सिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) की ओर से आयोजित ऑनलाइन शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग (एसटीटीपी) प्रोग्राम का प्रथम सत्र 23 से 28 नवंबर, द्बितीय सत्र 7 से 12 दिसंबर तथा तृतीय सत्र 21 से 26 दिसंबर के दौरान ‘रिसेंट ट्रेंडर्स इन योमेडिकल सिग्नल प्रोसेसिंगश’ विषय पर आयोजित किया गया. इसमें प्रख्यात आईआईटियन्स की टीम के डॉ. प्रशांत बंसोड, डॉ. मनेश कोकरे, डॉ. मिनीमोल बालाकृष्णन, डॉ. अंकित भुराने, डॉ. अनीष डिबडेवाल, डॉ. अमोल पाटील, डॉ. राहुल इंगले, डॉ. विजय माने व सिपना के डॉ. सागर टवानी, डॉ. आशीष बर्डेकर ने विभिन्न सत्र में मार्गदर्शन किया. प्रथम सत्र के प्रमुख अतिथि बाबासाहब आंबेडकर तकनीकी के पूर्व कुलगुरु डॉ. अशोक घाटोल ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग व इस क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला.
द्बितीय सत्र में अमरावती विवि पूर्व कुलगुरु डॉ. कमलसिंग ने साइन्स व मेडिसिन की मौजूदा स्थिति से फिजिशियन के काम व बायोमेडिकल सिग्नल पर मार्गदर्शन किया. तृतीय सत्र में सुपर कंम्प्यूटर के परम जनक पद्मश्री व पद्मभूषण डॉ. विजय भटकर ने मानव विकास में विज्ञान व तकनीकी ज्ञान पर मार्गदर्शन किया. बायोमेडिकल अभियांत्रिकी क्षेत्र के वैज्ञानिक डॉ. अजीतकुमार पाटिल सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे. इस सम्मेलन में 184 इच्छुकों ने सहभाग लिया. संस्था के अध्यक्ष जगदिश गुप्ता, प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे, डॉ. अविनाश गावंडे, डॉ. अजय गुर्जर सहसमन्वयक डॉ. उज्वल घाटे ने प्रयासों की प्रशंसा की. संचालन प्रा. विशाल राठी व इंशात राजगुरे ने किया.

Related Articles

Back to top button