अमरावती

विद्या निकेतन स्कूल के विद्यार्थियों ने किए विठ्ठल वारी के दर्शन

विठ्ठल विठ्ठल विठ्ठला हरि ओम विठ्ठला नाम की गूंज से

धामणगांव रेल्वे/दि. 12- धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी के विद्या निकेतन सीबीएसई स्कूल में आषाढी एकादशी के विशेष दिन पर विठ्ठल भगवान की अनुभूति देनेवाली शाला के परिसर में वारकरी सांप्रदाय की यात्रा निकाली गई.
जिस प्रकार विठ्ठल भगवान की आषाढी एकादशी के निमित्त शोभायात्रा भक्तों ने पंढरपुर तक पदयात्रा की. यह विशेष है कि आषाढी यात्रा में लाखों भक्त पैदल चलकर विठ्ठल के दर्शन करते है. यह पंढरपुर का समारोह विद्यानिकेतन के विद्यार्थियों ने शोभायात्रा निकालकर समारोह उत्साह से मनाया. जिसमें कृष्णा मोहोल ने विठ्ठल भगवान की भूमिका की.
अद्बैत नाईक संत ज्ञानेश्वर महाराज, नैतिक टेंबरे- संत तुकाराम महाराज, मंथन राउत- संत नामदेव महाराज, नेतल वानखडे मुक्ताबाई, भूषण धांदरे- गोरा कुम्हार, साई वानखडे, शिवाजी महाराज तथा शिवाजी महाराज के सैनिको की भूमिका अनुज राउत व रूद्रेश मारवे इन विद्यार्थियों ने साकार की. विद्यार्थियों ने यात्रा में पोशाख सिर पर सफेद टोपी, वीणा, पताका और विठ्ठल विठ्ठल विठ्ठला हरि ओम विठ्ठला नाम के गूंज से विद्यार्थियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. इस समारोह में विद्यार्थियों ने रिंगण, फुगली व विठ्ठल के अभंग तथा माऊ ली माऊली इस गीत पर 35 विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर शाला के संचालक राजेन्द्र जोशी ने पंढरपुर यात्रा का महत्व बताकर विद्यार्थियों के प्रस्तुतिकरण की सराहना की.
इस कार्यक्रम का आयोजन शाला के नृत्य शिक्षक नकुल महामुने, कला शिक्षक अंजिक्य काडगले, संगीत शिक्षक सागर ठाकरे के मार्गदर्शन में लिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रंजुश्री शेंडे, दीप्ती हरतालकर, नीलिमा राउत, आभा चौधरी, रेणुका भगवान, गायत्री, शिंदे, मनीषा मलवार, प्रीती नैन, प्रियंका हटवार, आकांक्षा तुपट, पूजा कोडापे, भाग्यश्री क्षीरसागर, अर्चना तापडिया, कल्याणी जयसिंगपुरे, रेवती पाटिल, तृप्ती देशमुख, योगेश चौधरी, मधुकर निखार, प्रवीण भगत आदि शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button