अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्याभारती के छात्रों ने उद्यमी गुणों का दिया परिचय

अमरावती/दि.19-विद्याभारती महाविद्यालय के एमबीए विभाग के विद्यार्थियों ने ‘उद्यम’ नामक अद्वितीय उपक्रम चलाकर अभ्यासक्रम द्वारा अर्जिति कए उद्यमी गुणों का परिचय दिया. ‘उद्यम’ नाम से परिचित इस उपक्रम के लिए महाविद्यालय के व्यवस्थापन व व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा पूर्व नियोजित निश्चित पूंजी छात्रों को दी जाती है. तथा ज्यादा से ज्यादा बिक्री कर मुनाफा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी गट को विजयी घोषित कर सम्मानित किया जाता है. इस उपक्रम द्वारा जमा मुनाफा विधायक काम के लिए किया जाता है. महाविद्यालय के एमबीए विभाग के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने 7-8 विद्यार्थियों के 7 विविध समूह तैयार कर उद्यम में उत्स्फूर्त व सकारात्मक सहभागिता दर्ज की. सबसे जयादा मुनाफा कमाने वाले सफल विद्यार्थी समूह को महाविद्यालय की ओर से ‘प्रॉफिट ड्रॅगन्स’ के रूप में सम्मानित किया गया. संपूर्ण उपक्रम का नियोजन व आयोजन करिश्मा, मयुरी, साक्षी, अजिंक्य, शुभम, कार्तिक इन विद्यार्थियों ने किया. एचआर डायरेक्टर प्रो. मोंगा का विशेष मार्गदर्शन मिला. तथा विभाग प्रमुख डॉ.पूजा दम्माणी व प्रा. डॉ.बोथरा,डॉ.भदोरिया,डॉ.केडीया,प्रो.कडू, प्रो.कौर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.

 

Related Articles

Back to top button