अमरावती

विश्वभारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रतियोगिता में दिखाया अपना हूनर

अमरावती/दि.16 विश्वभारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने नागपुर के कल्चर फाउंडेशन एंड प्रेरणा इंटरनेशनल स्कूल द्बारा आयोजित एक भारत श्रेष्ठ नृत्य प्रतियोगिता में अपनी मेहनत को चरितार्थ कर फोक डांस में जूनियर समूह ने तृतीय स्थान एवं सीनियर समूह ने फोक डांस में तृतीय स्थान व वेस्टर्न डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया.
वेस्टर्न डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी मयंक कोठीकर है तथा फोक डांस मेें जुनियर समूह नृत्य के विजेता विद्यार्थी है सानवी तायडे, सानिका गायकवाड, सिध्दि काकडे, निधि इंगोले, विधि इंगोले, श्रुति गुलधे, रूद्रानी पोकले, रक्षा टावरी, सर्वेश सगने, श्रवण इंगले, रूद्रानी उज्जैनकर, स्वरा जाधव व फोक डांस में सीनियर समूह के विजेता आर्या बाजपेयी, संस्कृति गुहे, ईशा देशमुख , शैली भाटी, परिणिता बकाले, ओवी लहाने, अभिज्ञा कालमेघ, स्वरा देशमुख, गुंजन सरोदे विद्यार्थियों की इस कामयाबी पर संस्था के अध्यक्ष प्रशांत देशमुख, सचिव चंद्रशेखर सावरकर, शाला संचालिका डॉ. श्रीमती संगीता वाजपेयी , विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पावडे मैडम, उपप्राचार्य उज्जवल मिटकरी सर द्बारा नृत्य शिक्षक सुमित सर एवं विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी गई व उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई है.

Related Articles

Back to top button