स्टूडंट्स ओलिम्पिक की 9 वीं राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा हुई
महाराष्ट्र टीम की सभी गटों में स्वर्ण कामगिरी
अमरावती-/दि.6 स्टूडंट्स ओलिम्पिक की 9 वीं राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा हरिद्वार में विगत 27 से 29 जुलाई दरमियान हुई. इस स्पर्धा में 17,19,22 व 25 इन सभी आयु समूह में कबड्डी महाराष्ट्र संघ को सुवर्ण पदक मिला. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व हरियाणा इन टीमों को पराजित कर महाराष्ट्र संघ ने सफलता हासिल की है. महाराष्ट्र कबड्डी संघ में अमरावती, बुलढाणा, जलगांव, ठाणे इन जिलों के खिलाड़ियों का चयन किया गया था.
इस सफलता में महाराष्ट्र स्टूडंट्स ओलिम्पिक असो. के महासचिव सुनील शिंदे व कबड्डी टेक्निकल डायरेक्टर राहुल पेंढारकर का काफी श्रेय है ऐसी भावना खिलाड़ियों ने व्यक्त की. इन सभी में मोहन रघुवंशी, शैलेश गावंडे, गजानन राणे, प्रतीक ठाकरे, धनराज राठोड, प्रेमचंद जाधव, मनीष जाधव, ज्ञानेश्वर मापारी, बह्मनंद चव्हाण, सभी स्टुडंट्स ओलम्पिक असो. प्रशिक्षक व पदाधिकारियों के महत्वपूर्ण योगदान से महाराष्ट्र संघ के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर भेजने का प्रयास किया.