देशभक्ति गीत गा कर विद्यार्थियों ने दी ’स्वरांजलि’
श्री हव्याप्र इंजीनियरिंग कॉलेज की पहल
* 20 कॉलेजों के 40 प्रतियोगियों की भागीदारी
अमरावती/दि.16– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालयों के छात्र विकास विभाग के अंतर्गत खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग के सहयोग से आयोजित अंतर महाविद्यालय देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस आंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता में 20 महाविद्यालयों के 40 प्रतियोगियों ने भाग लिया और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सीमा पर लड़ रहे सैनिकों के लिए ’स्वरांजलि’ अर्पित की.
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. एस.पी देशपांडे, प्रो. श्री हव्याप्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की प्रिंसिपल डॉ. अंजलि राऊत, प्रो. दीपा वैद, प्रो. प्रणव चेंडके अध्यक्ष खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग, प्रा. शुभम् ठाकरे विद्यार्थी विकास अधिकारी उपस्थित थे.
संत गाडगे बाबा अमरावती के विद्यार्थी विकास विभाग के निदेशक डॉ. राजीव बोरकर उपस्थित थे. डॉ. राजीव बोरकर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती है और उनका सर्वांगीण विकास होता है. इस गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रक्षिता मेश्राम श्री शिवाजी साइंस कॉलेज अमरावती, द्वितीय पुरस्कार कोमल ढोके महिला कॉलेज अमरावती, तृतीय पुरस्कार कृष अत्राम वीएमवी कॉलेज अमरावती और प्रोत्साहन पुरस्कार अथर्व काटेकर एचवीपीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को मिला. अमरावती श्रद्धा सपकाल. सभी विजेताओं को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने कड़ी मेहनत की.