विद्यार्थियों ने लिया विविध खेल स्पर्धाओं में सहभाग
भारतीय जनसंचार संस्था का राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजन
अमरावती/दि.31– जनसंचार संस्था अमरावती पत्रकारिता शिक्षा के साथ- साथ विद्यार्थियों में खेल भावना विकसित करने का कार्य करती है. जिसमें राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय विविध खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था. जिसमें देश के विविध राज्यों से पत्रकारिता की शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं ने विविध स्पर्धाओं में अपनी खेल कला का प्रदर्शन किया.
भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 27 से 29 अगस्त के दौरान विविध खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था. जिसमें मराठी ,हिन्दी और अंग्रेजी पत्रकारिता अभ्यासक्रम के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया और पुरस्कार हासिल किए. 27 अगस्त को खेल स्पर्धा का विधिवत उद्घाटन संस्था के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राजेश सिंह कुशवाह के हस्ते किया गया. इस अवसर पर डॉ. विनोद निताले, आदित्य मिश्रा, चैतन्य कायंदे, जयंत सोनोने, निकिता वाघ उपस्थित थे.
स्पर्धा के पहले दिन कैरम व शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया गया था. कैरम स्पर्धा में 32 तथा शतरंज स्पर्धा में 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. जिसमें छात्राओं में अकिंता बाबडे व प्रतीक्षा प्रिया व छात्रों में ऋषभ तथा शुभम कुमार ने सफलता हासिल की. दूसरे दिन स्पर्धा का उद्घाटन संगाबा विद्यापीठ की शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख डॉ. तनुजा राउत ने किया. दूसरे दिन वालीबॉल, बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. वालीबॉल स्पर्धा दो गु्रप के बीच हुई ग्रुप बी ने सफलता हासिल की.
इस ग्रुप में अनिकेत गौतम, केतन परमार, मृणाल राय, आशीष राज, आदित्य सिंह, शुभम कुमार का सहभाग रहा. वही बैडमिंटन स्पर्धा मे 36 स्पर्धकों ने सहभाग लिया. महिला गुट में आयुशी गुप्ता और सृष्टि वर्मा तथा पुरूष गुट में केतन परमार तथा आशीष राज ने जीत हासिल की. स्पर्धा के अंतिम दिन क्रिकेट एवं दौड स्पधार्र् ली गई. जिसमें महिला क्रिकेट स्पर्धा में इशिका पाटिदार, सौम्य शरण और दिव्या ने शानदार प्रदर्शन किया. जबकि पुरूष गुट में अनिकेत गौतम , मार्तंंड मिश्रा, शुभम कुमार, केतन परमार, आदित्य सिंह, आशीष राज, मुर्तजा अली और नवेंद्र कुमार ने शानदार बल्लेबाजी की. महिला गुट से प्रतीक्षा प्रिया, सौम्या शरण व प्रियंका तथा पुरूष वर्ग में मुर्तजा अली, सुंदरम कुमार व सुधीर कुमार ने सफलता हासिल की है. सर्वप्रथम विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग और फीट इंडिया की शपथ दिलाई गई. आयोजन को सफल बनान, संजय पाखोडे, राजेश झोलेकर, नुरूजुमा शेख, भूषण मोहकार, संदीप अग्रवाल, आनंद नांदुरकर ने योगदान दिया.