अमरावती

विद्यार्थी मोबाइल छोडकर शिक्षा की ओर ध्यान दें

प्रीति बंड का प्रतिपादन

बडनेरा-दि. 9  बच्चों का भविष्य उज्वल बनाने में माता-पिता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. माता-पिता का आदर्श बच्चों ने आत्मसात करना चाहिए. आज बच्चे मोबाइल की वजह से शाला व अभ्यास से दूर जा रहे है. विद्यार्थी मोबाइल छोडकर शिक्षा की ओर ध्यान दे, ऐसा प्रतिपादन शिवसेना महिला आघाडी की प्रीति बंड ने व्यक्त किया. वे बडनेरा स्थित शिव गणेश मंडल द्बारा आयोजित शालेय साहित्य वितरण कार्यक्रम में बोल रही थी.
बडनेरा स्थित जुनी बस्ती खाटिकपुरा के शिव गणेश मंडल की ओर से बुधवार को शाम 7 बजे जरूरतमंद विद्यार्थियों को शालेय सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें 3 हजार नोटबुक व 100 कॉलेज बैग का वितरण किया गया. साथ ही गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. इस अवसर पर विधायक प्रवीण पोटे, शिवसेना जिला प्रमुख श्याम देशमुख, पूर्व पं.स.सभापति तथा तहसील प्रमुख आशीष धर्माले, पूर्व पार्षद तुुषार भारतीय, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, किशोर बख्तार, सामाजिक कार्यकर्ता राजू बग्गा, राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ जिलाध्यक्ष निलेश जामठे, शरद ठोसरे, मुकेश उसरे, स्वाति निस्ताने, ज्योत्स्ना अंबाडकर, किरण अंबाडकर, छाया अंबाडकर, गौरव बांते, अक्षय येवले उपस्थित थे.
सभी मान्यवरों के हस्ते शालेय साहित्य का विद्यार्थियों को वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने श्रीकृष्ण गव्हाले, रामदास सदाफले, सोपान गव्हाले, राहुल इंगोले, अनिकेत गव्हाले, महेन्द्र गव्हाले, विक्की लसनकर, कपिल उसरे, गोलू गव्हाले, राहुल सदाफले, रोहित कंटाले, मंगेश गव्हाले, ऋतिक लसनकर, शांतनु गव्हाले, लवकुश लसनकर, तेजस माहोरे, योगेश माहोरे, चेतन लसनकर, शिव सदाफले, शांतनु गव्हाले, संजोग विल्हेकर, विकास गव्हाले, पवन सात्रनकर, गौरव लसनकर, संतोष लसनकर, खुशाल गव्हाले, विशाल लसनकर, गोवर्धन लसनकर, कपिल उसरे, शिवा उसरे, अक्षय मधुमटके, शिवम पारडे, सचिन कंटाले, अमोल सदाफले, विक्की सदाफले, कुणाल माहोरे, भोलेश्वर लसनकर, जितेश पारडे, नितीन कंटाले, सचिन माहोरे, सोमेश्वर माहोरे, राहुले माहोरे, अभि माहोरे, चंद्रकांत सदाफले, ऋतिक डोईफोडे, अक्षय जोगे, भावेश विरूलकर ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button