* पाकिस्तान मुर्दाबाद की गूंज
* विधायक पोटे के नेतृत्व में तीखा आंदोलन
अमरावती/दि.17 – पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्बारा प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस पर की गई टिप्पणी से देश भर के भाजपा कार्यकर्ता और नेता गुस्से में आ गए है. आज राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किए गए. बिलावल और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे देश भर की तरह अमरावती में भी लगे. दोपहर 12 बजे के वक्त राजकमल चौक पर विधायक प्रवीण पोटे के नेतृत्व मेें बडा आंदोलन, प्रदर्शन शहर जिला भाजपा ने किया. जिसमें सभी अग्रणी पदाधिकारी निवेदिता चौधरी, किरण पातुरकर, तुषार भारतीय, राजेश वानखडे, प्रा. रविकांत कोल्हे, राजेश गोयनका, राजेश आखेगावकर, गजानन देशमुख, सुरेखा लुंगारे, पुन्शी जी, जयंत डेहनकर, सुरेंद्र बुरंगे, शिवराय कुलकर्णी, श्रद्धा गहलोत, मिलिंद बांबल, प्रवीण वैश्य, लवीना हर्षे, गंगा खारकर, पद्मजा कौंडण्य सहित अनेकानेक कार्यकर्ता जोश और गुस्से से लबालब नजर आए. चीख-चीखकर पाकिस्तान और बिलावल की जमकर लानत-मलानत की गई. भाजपा कार्यकर्ता पोस्टर और बैनर लिए थे. जिसमें पाकिस्तान से माफी मांगने की भी मांग की गई. बिलावल के फोटो पर चप्पल-जूते बरसाए गए. आंदोलन के कारण राजकमल चौक पर वातावरण गरमा गया था. विधायक पोटे निषेध स्वरुप काली सफारी धारण कर आए थे. उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान के नेताओं ने अपना इतिहास देखकर अपना व्यवहार नहीं बदला, तो पाकिस्तान को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.
आंदोलन में सर्वश्री दिनेश सूर्यवंशी, मंगेश खोंडे, संजय तिरथकर, नितिन गुडघे, चेतन पवार, चेतन गावंडे, प्रणित सोनी, विवेक कलोती, सचिन रासने, सुभाष श्रीखंडे, राजू कुरील, राजू मेटे, अजय आगरकर, अजय सारस्कर, प्रकाश ढेपे, राजेश गोफाने, प्रकाश सरदार, चंदन सूर्यवंशी, मंगेश टाले, नरेश धामाणी, अंकेश गुजर, रावसाहब देशमुख, योगेश निमकर, डॉ. वीरेंद्र ढोबले, आशीष अतकरे, लावुन हर्षे, आकाश कविटकर, रुपेश दुबे, सचिन दाके, संगीता ठाकरे, रोशन वाकले, रश्मी नावंदर, सविता भागवत, शिल्पा पाचघरे, सौ. हिंगासपुरे, सौ. सूर्यवंशी, पंचफुला चव्हाण, रिता मोकलकर आदि अनेक कार्यकर्ताओं का सहभाग रहा.