अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्रों ने सूचना ज्ञानस्त्रोत केंद्र को दी भेंट

अमरावती/दि.14-शिवाई सोशल अँड मेडिकल इन्स्टिट्यूट व भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महाविद्यालय ने अमरावती विद्यापीठ सूचना ज्ञान स्त्रोत केंद्र को भेंट दी. अध्ययन दौरे पर आए छात्रों को सूचना ज्ञानस्त्रोत केंद्र की संचालिका डॉ. वैशाली गुडधे ने पुस्तक का महत्व समझाते हुए मेंडले रेफरन्स मैनेजर इस प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर गजानन इंगले ने मार्गदर्शन किया. इस समय महाविद्यालय की ग्रंथपाल राखी गचके, प्रा. साक्षी देशमुख, प्रा. सिमरन मेश्राम, अक्षय काले व विद्यार्थी उपस्थित थे. अध्ययन दौरे के लिए महाविद्यालय की संचालक डॉ. पल्लवी मांडवगडे, व भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अरूणा काकडे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.

Back to top button