अमरावती

शिक्षक दे, हमें शिक्षा दे को लेकर विद्यार्थियों का ठिया आंदोलन

शिंगणापुर में अभिनव भारत विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं

दर्यापुर/दि.3– तहसील के शिंगणापुर में अभिनव भारत विद्यालय में डेढ माह से एक भी शिक्षक न होने से 76 विद्यार्थी शिक्षा से वंचित रहे है. शिक्षक दे हमें शिक्षा दें ऐसी मांग को लेकर विद्यार्थियों ने गुरूवार को पंचायत समिति में ठिय्या आंदोलन किया.
अभिनव भारत विद्यालय में 8वीं, 9 वीं व 10 वीं ऐसे तीन भाग मिलाकर 76 विद्यार्थी है. विगत डेढ माह से शाला में शिक्षक ही नहीं आए. गुरूवार को विद्यार्थियों की प्रथम सत्र की परीक्षा शुरू होनेवाली थी. जिसके कारण सभी विद्यार्थी व पालक पंचायत ने समिति पर धरना दिया. जब तक हमें शिक्षक नहीं मिलता तब तक हम पंचायत समिति में ठिया लगाकर बैठेंगे. ऐसी भूमिका विद्यार्थी व पालको की थी.

* अभिनव भारत विद्यालय के शिक्षक सेवानिवृत्त होने का केंद्र प्रमुख ने ध्यान में लाया. यह विषय शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) इनके पास है. उन्होंने दो दिन में शिक्षक देने का आश्वासन दिया.
-वीरेंद्र तराल,
गुट शिक्षाधिकारी, पंचायत समिति, दर्यापुर

हमारी शाला में एक भी शिक्षक विगत डेढ माह से नहीं आया. यह साल 10 वीं क्लास का है. शिक्षक न होने से हम पढाई कैसे करें ? हमें जल्द से जल्द शिक्षक दिया जाए.
-जान्हवी काले, छात्रा

Back to top button